advertisement
रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और एक्टिविस्ट हर्ष मंदर (Harsh Mander) के घर और कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापे को लेकर कई एक्टिविस्टों, बुद्धिजीवियों समेत विपक्षी नेताओं ने आलोचना की है.
बता दें कि 16 सितंबर को ED की ये रेड हर्ष मंदर और उनकी पत्नी के 9 महीने की फेलोशिप के लिए जर्मनी रवाना होने के कुछ घंटों बाद ही हुआ. वसंत कुंज में उनके घर के साथ- साथ सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज और महरौली में मंदर द्वारा संचालित बच्चों के घर पर भी कथित तौर पर ईडी ने छापा मारा है.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मामले पर ट्वीट करते हुए कहा कि,
स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राजनीतिक एक्टिविस्ट योगेंद्र यादव ने सरकार पर ED के छापे से डराने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि,
वरिष्ठ वकील और एक्टिविस्ट प्रशांत भूषण ने छापे को दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक करार देते हुए कहा कि,
ईडी के छापे के बाद हर्ष मंदर को फिल्म मेकर, लेखिका, अभिनेत्री और एक्टिविस्ट नंदिता दास का भी साथ मिला. उन्होंने ट्वीट किया कि,
इसके अलावा 29 एक्टिविस्टों और बुद्धिजीवियों के समूह ने साझा बयान जारी कर हर्ष मंदर के घर और दफ्तरों पर ईडी के छापेमारी की निंदा की. उन्होंने कहा कि ईडी के छापे अपने आलोचकों को चुप कराने के लिए "राज्य संस्थानों के दुरुपयोग की निरंतर श्रृंखला" का एक हिस्सा है.
बयान पर हस्ताक्षर करने वाले 29 लोगों में एक्टिविस्ट अरुणा रॉय, योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद, अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज, वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह, डीयू के प्रोफेसर अपूर्वानंद, महिला कार्यकर्ता कविता कृष्णन और एनी राजा शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)