ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व IAS अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर के घर ED का छापा

यह हर्ष मंदर और उनकी पत्नी के नौ महीने की फेलोशिप के लिए जर्मनी रवाना होने के कुछ घंटों बाद ही हुआ है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 16 सितंबर को रिटायर आईएएस अधिकारी हर्ष मंदर के घर और ऑफिस पर छापा मारा. रेड हर्ष मंदर और उनकी पत्नी के नौ महीने की फेलोशिप के लिए जर्मनी रवाना होने के कुछ घंटों बाद ही हुआ है.

वसंत कुंज में उनके घर के साथ, सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज, जिसके वे एक अध्यक्ष हैं, और महरौली में मंदर द्वारा संचालित बच्चों के घर पर भी कथित तौर पर ईडी ने छापा मारा था.

कई चीजों को कथित तौर पर जब्त कर लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि दिल्ली हिंसा मामले के पीड़ितों के साथ हर्ष मंदर भी एक याचिकाकर्ता हैं. उन्होंने बयान दिया था कि सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा नहीं रहा. फिर भी हम बीजेपी नेताओं के खिलाफ कोर्ट जा रहे हैं.

हर्ष मंदर ने अपनी याचिका में भड़काऊ भाषण देने के आरोपी तीनों बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई की मांग की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×