advertisement
दुनियाभर में कोरोना वायरस के 60 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. एक्सपर्ट्स इस महामारी को मात देने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जैसे प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं. अब एक स्टडी का कहना है कि महामारी के इस दौर में कपल्स को मास्क पहनकर ही सेक्स करना चाहिए. स्टडी का कहना है कि इससे कोरोना वायरस एक-दूसरे को ट्रांसमिट करने का खतरा कम होगा.
अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स की इस स्टडी में कहा गया है कि मास्क के अलावा कपल्स को सेक्स के दौरान कई तरह की सावधानियां अपनानी चाहिए. ये स्टडी Annals of Internal Medicine जर्नल में छपी है.
हार्वर्ड की इस स्टडी का कहना है कि कोरोना वायरस का ट्रांसमिशन रोकने के लिए सेक्स से पहले और बाद में नहाना जरूरी है. साथ ही संपर्क की जगहों को साबुन या अल्कोहल वाइप्स से साफ किया जाना चाहिए.
स्टडी में हार्वर्ड के वैज्ञानिकों ने ऐसी सेक्सुअल परिस्थितियों की रैंकिंग की है, जिसके दौरान कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है. स्टडी के मुताबिक, सबसे सुरक्षित इस समय सेक्स न करना ही रहेगा. वैज्ञानिकों ने मास्टरबेशन को भी लो-रिस्क बताया है. वहीं, स्टडी में अपने घर के व्यक्ति और किसी बाहरी व्यक्ति के साथ सेक्स को हाई-रिस्क बताया गया है.
स्टडी में कहा गया कि कोरोना वायरस के मरीजों की अपने पार्टनर के साथ टेलीफोन या वीडियो चैट सर्विस के जरिए सेक्सुअल एक्टिविटी में शामिल होने की काउंसलिंग की जा सकती है. स्टडी में कहा गया, "हालांकि मरीजों को सुरक्षित प्लेटफॉर्म्स के इस्तेमाल के लिए काउंसल किया जाना चाहिए."
साथ ही स्टडी ने लोगों को डिजिटल माध्यम से सेक्सुअल एक्टिविटी में शामिल होने पर बातचीत या किसी और गतिविधि का स्क्रीनशॉट लेने की दिक्कत के बारे में भी चेताया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)