advertisement
केरल में पटाखों से भरा एक अनानास खाने से हुए प्रेगनेंट हथनी की मौत के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है. कई लोगों ने इसे अमानवीय घटना बताया. केरल के पलक्कड़ जिले में एक प्रेगनेंट हथनी ने पटाखों से भरा अनानास खा लिया था, जिसके बाद नदी में खड़े-खड़े उसकी मौत हो गई. ये घटना 27 मई की बताई जा रही है. पुलिन इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर भी फाइल की है.
पटाखों के फटने से उसकी जीभ और मुंह बुरी तरह घायल हो गया. हथनी दर्द और भूख में ही गांव में भटकती रही.
मल्लपुरम जिले में रैपिड रिस्पॉन्स टीम के फॉरेस्ट अफसर मोहन कृष्णन ने हथनी की मौत पर फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट लिखा.
कृष्णन ने पोस्ट में बताया कि हथनी इसके बाद वेलियार नदी में पानी में जाकर खड़ी हो गई, उसे इससे शायद थोड़ी राहत मिली होगी.
बीजेपी सांसद और एनिमल राइट एक्टिविस्ट मेनका गांधी ने इसे हत्या बताते हुए कहा कि मल्लपुरम ऐसी घटनाओं के लिए कुख्यात है.
ट्विटर पर एक्टर्स से लेकर आईएफएस अफसरों ने हथनी की मौत पर गुस्सा जाहिर किया है.
आईएफएस प्रवीण कासवान ने लिखा, "हथनी वहीं पली-बढ़ी, अपनी अच्छाई के लिए जानी जाती थी. घायल होने पर भी उसने किसी को चोट नहीं पहुंचाई. वो पानी में जाकर खड़ी हो गई. उन्होंने दो हाथियों की मदद से उसे रेस्क्यू करना चाहा, लेकिन नहीं बचा पाए. मेरे पास शब्द नहीं हैं."
पशुओं के अधिकारों के लिए हमेशा आवाज उठाने वालीं अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को रिट्वीट किया, जिसमें राज्य के सीएम से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई थी.
एक्टर श्रद्धा कपूर ने लिखा, "ऐसा कैसे हो सकता है? क्या लोगों के पास दिल नहीं है? मेरा दिल टूट गया है. दोषियों को सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए."
एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने लिखा कि जिन लोगों ने हथनी के साथ ऐसा किया, उनके साथ भी ऐसा ही होना चाहिए.
हथनी का जंगल में ही अंतिम संस्कार किया गया. फॉरेस्ट अफसर ने कहा, "उसे वो विदाई देनी जरूरी थी जिसकी वो हकदार थी. इसलिए, हम एक लॉरी में उसे जंगल के अंदर ले गए, जिस जमीं पर वो पली-बढ़ी, खेली, वहीं हमने उसका अंतिम संस्कार किया."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)