Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पटाखों से भरा फल खाने पर प्रेगनेंट हथनी की मौत, लोगों में गुस्सा

पटाखों से भरा फल खाने पर प्रेगनेंट हथनी की मौत, लोगों में गुस्सा

हथनी ने पटाखों से भरा अनानास खा लिया, जिसके फटने के बाद उसकी मौत हो गई

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
हथनी ने पटाखों से भरा अनानास खा लिया, जिसके फटने के बाद उसकी मौत हो गई
i
हथनी ने पटाखों से भरा अनानास खा लिया, जिसके फटने के बाद उसकी मौत हो गई
(फोटो: Alterd by Quint)

advertisement

केरल में पटाखों से भरा एक अनानास खाने से हुए प्रेगनेंट हथनी की मौत के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है. कई लोगों ने इसे अमानवीय घटना बताया. केरल के पलक्कड़ जिले में एक प्रेगनेंट हथनी ने पटाखों से भरा अनानास खा लिया था, जिसके बाद नदी में खड़े-खड़े उसकी मौत हो गई. ये घटना 27 मई की बताई जा रही है. पुलिन इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर भी फाइल की है.

कहा जा रहा है कि हथनी को ये अनानास स्थानीय लोगों ने खिलाया है. हथनी खाने की तलाश में जंगल छोड़कर आसपास के गांवे में भटक रही थी.

पटाखों के फटने से उसकी जीभ और मुंह बुरी तरह घायल हो गया. हथनी दर्द और भूख में ही गांव में भटकती रही.

मल्लपुरम जिले में रैपिड रिस्पॉन्स टीम के फॉरेस्ट अफसर मोहन कृष्णन ने हथनी की मौत पर फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट लिखा.

“वो सभी पर यकीन करती थी. जब अनानास फटा होगा, तो उसने अपने बारे में नहीं सोचा होगा, बल्कि अगले 18-20 महीनों में जन्म देने जा रही अपने बच्चे के बारे में सोचा होगा.”
मोहन कृष्णन, फॉरेस्ट अफसर

कृष्णन ने पोस्ट में बताया कि हथनी इसके बाद वेलियार नदी में पानी में जाकर खड़ी हो गई, उसे इससे शायद थोड़ी राहत मिली होगी.

“उसने कभी किसी इंसान को चोट नहीं पहुंचाई, तब भी नहीं जब वो गांव में दर्द में भटक रही थी. उसने एक भी घर तबाह नहीं किया. इसलिए मैं कहता हूं, वो अच्छाई से भरी थी.”
मोहन कृष्णन, फॉरेस्ट अफसर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी सांसद और एनिमल राइट एक्टिविस्ट मेनका गांधी ने इसे हत्या बताते हुए कहा कि मल्लपुरम ऐसी घटनाओं के लिए कुख्यात है.

ये देश का सबसे हिंसक जिला है, उदाहरण के तौर पर इन्होंने सड़क पर जहर फेंक दिया जिससे 300-400 पक्षी और कुत्ते एक साथ मर गए.
मेनका गांधी

सोशल मीडिया पर गुस्सा

ट्विटर पर एक्टर्स से लेकर आईएफएस अफसरों ने हथनी की मौत पर गुस्सा जाहिर किया है.

आईएफएस प्रवीण कासवान ने लिखा, "हथनी वहीं पली-बढ़ी, अपनी अच्छाई के लिए जानी जाती थी. घायल होने पर भी उसने किसी को चोट नहीं पहुंचाई. वो पानी में जाकर खड़ी हो गई. उन्होंने दो हाथियों की मदद से उसे रेस्क्यू करना चाहा, लेकिन नहीं बचा पाए. मेरे पास शब्द नहीं हैं."

पशुओं के अधिकारों के लिए हमेशा आवाज उठाने वालीं अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को रिट्वीट किया, जिसमें राज्य के सीएम से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई थी.

एक्टर श्रद्धा कपूर ने लिखा, "ऐसा कैसे हो सकता है? क्या लोगों के पास दिल नहीं है? मेरा दिल टूट गया है. दोषियों को सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए."

एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने लिखा कि जिन लोगों ने हथनी के साथ ऐसा किया, उनके साथ भी ऐसा ही होना चाहिए.

हथनी का जंगल में ही अंतिम संस्कार किया गया. फॉरेस्ट अफसर ने कहा, "उसे वो विदाई देनी जरूरी थी जिसकी वो हकदार थी. इसलिए, हम एक लॉरी में उसे जंगल के अंदर ले गए, जिस जमीं पर वो पली-बढ़ी, खेली, वहीं हमने उसका अंतिम संस्कार किया."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Jun 2020,01:12 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT