Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नए साल पर हरियाणा में दुखद हादसा,भूस्खलन से 4 की मौत- कई के दबे होने की आशंका

नए साल पर हरियाणा में दुखद हादसा,भूस्खलन से 4 की मौत- कई के दबे होने की आशंका

राहत-बचाव कार्य जारी है जिसका जायजा लेने के लिए मंत्री जेपी दलाल मौके पर पहुंचे

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>हरियाणा: भूस्खलन के बाद 2 की मौत, कई के फंसे होने की आशंका-वचाव कार्य जारी</p></div>
i

हरियाणा: भूस्खलन के बाद 2 की मौत, कई के फंसे होने की आशंका-वचाव कार्य जारी

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

हरियाणा(Haryana) के भिवानी जिले में शनिवार को एक खनन क्षेत्र में भूस्खलन के बाद कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य के फंसे होने की आशंका है. जिला प्रशासन ने तोशाम प्रखंड के दादम खनन क्षेत्र में बचाव अभियान शुरू किया है. कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्यों का जायजा लिया.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर कहा कि वह त्वरित बचाव अभियान और घायलों को तत्काल सहायता सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं.

कथित तौर पर मजदूर दूसरी जगह जा रहे थे, तभी भूस्खलन हुआ और वे अपने वाहनों में फंस गए.राहत कार्य का जायजा लेने के लिए कृषि मंत्री जेपी दलाल मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा, "तीन लोगों को बचा लिया गया है और अस्पताल भेजा गया है. हम लोगों की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं."

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा, "घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा क्षेत्र में खनन कार्य पर से प्रतिबंध हटने के बाद से दादम खनन क्षेत्र और खनक पहाड़ी में बड़े पैमाने पर खनन गतिविधियां हो रही हैं. प्रदूषण के कारण ग्रीन कोर्ट द्वारा लगाया गया दो महीने का प्रतिबंध गुरुवार को हटा लिया गया और खनन कार्य शुक्रवार को ही फिर से शुरू हो गया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Jan 2022,03:51 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT