ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोविड केस में तेज उछाल, 8 राज्यों से केंद्र ने तत्काल कदम उठाने को कहा- रिपोर्ट

केंद्र ने इन राज्यों को सलाह दी है कि “मृत्यु दर में वृद्धि को रोकने के लिए तुरंत कदम उठाया जाए”- रिपोर्ट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अचानक से बढ़ते कोरोना (Covid-19) मामलों के बीच केंद्र सरकार ने 8 राज्यों को लिखकर तत्काल आवश्यक कदम उठाने को कहा है. केंद्र सरकार ने दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और झारखंड को पत्र लिखकर राज्यों को कोविड -19 टेस्टिंग बढ़ाने, अस्पताल स्तर पर तैयारियों को मजबूत करने, वैक्सीनेशन की गति और कवरेज बढ़ाने की सलाह दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NDTV ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट प्रकाशित की है कि केंद्र ने इन राज्यों को सलाह दी है कि “मृत्यु दर में वृद्धि को रोकने से लिए तुरंत कदम उठाया जाए”.

इस रिपोर्ट में सूत्र ने यह भी जानकारी दी है कि केंद्र सरकार दिल्ली के चार चरणों वाली ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) मॉडल को पूरे देश में लागू करने पर भी विचार कर रही है.

दिल्ली से मुंबई तक, तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

पिछले 24 घंटो की तुलना में 82 % इजाफा के साथ बुधवार, 29 दिसंबर को मुंबई में 2510 कोरोना केस दर्ज किये गए. इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी 29 दिसंबर को 923 मामले दर्ज किये गए जो पिछले 24 घंटो की तुलना में 86% ज्यादा था.

हालांकि दिल्ली और मुंबई में कोरोना केस का अधिकतम उछाल देखने को मिला है लेकिन गुड़गांव, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और अहमदाबाद सहित अन्य शहर भी पीछे नहीं हैं.
0

15 से 21 दिसंबर के बीच हरियाणा के गुरुग्राम में 194 कोविड मामले दर्ज किए गए. 22 से 28 दिसंबर के बीच के सप्ताह में यह आंकड़ा बढ़कर 738 हो गया.

इसी अवधि में चेन्नई में यह संख्या 1,039 से बढ़कर 1,720 हो गई है. कोलकाता में यह आंकड़ा 1,494 और 2,636 है जबकि बेंगलुरु में कोविड के मामले 1,445 से बढ़कर 1,902 हो गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×