advertisement
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के गठबंधन की अटकलें लगाई जा रही थीं. अब बीएसपी की तरफ से सतीश चंद्र मिश्रा और कांग्रेस की तरफ से खुद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है.
दरअसल, कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और BSP चीफ मायावती की एक बैठक की खबरों के बाद से गठबंधन के कयास लगाए जाने लगे थे. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, ये बैठक 8 सितंबर की रात को दिल्ली में हुई है. इस बैठक में हरियाणा कांग्रेस की नई अध्यक्ष कुमारी शैलजा भी मौजूद थीं.
अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीटिंग की बात तक को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन की कोई भी पहल न तो बीएसपी की तरफ से हुई है न ही कांग्रेस की तरफ से.
बीएसपी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा है कि पार्टी राज्य की 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. 'हम कांग्रेस या किसी दूसरी पार्टी से गठबंधन नहीं करने जा रहे हैं'
2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे 20.58 फीसदी वोट शेयर के साथ 15 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इस चुनाव में 87 सीटों पर लड़ने वाली BSP का वोट शेयर महज 4.37 फीसदी रहा था और उसे केवल 1 सीट पर ही जीत हासिल हुई थी.
साल 2009 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 90 सीटों पर लड़ी थी और उसे 35.08 फीसदी वोट शेयर के साथ 40 सीटें मिली थीं. वहीं इस चुनाव में 86 सीटों पर लड़ी BSP को 6.73 फीसदी वोट शेयर के साथ 1 ही सीट मिली थी. इन आकंड़ों से हरियाणा में BSP का कोई खास जनाधार नहीं दिखता.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)