Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विपक्ष को PM मोदी की चुनौती,कहा- हिम्मत है तो कहें 370 बहाल करेंगे

विपक्ष को PM मोदी की चुनौती,कहा- हिम्मत है तो कहें 370 बहाल करेंगे

हरियाणा में इस हफ्ते चार रैलियां संबोधित करेंगे पीएम मोदी

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
हरियाणा में इस हफ्ते चार रैलियां संबोधित करेंगे पीएम मोदी
i
हरियाणा में इस हफ्ते चार रैलियां संबोधित करेंगे पीएम मोदी
(फोटो: PTI)

advertisement

हरियाणा के बल्लभगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत अब आर्टिकल 370 जैसे बड़े निर्णय कर रहा है जिसके बारे में पहले सोचा तक नहीं जा सकता था.

पीएम ने कहा कि व्यापक जनादेश की वजह से उन्हें ऐसा कदम उठाने की ताकत मिलती है. उन्होंने विपक्ष को चुनौती दी कि वो सार्वजनिक तौर पर बताए कि अगर वह सत्ता में आते हैं तो क्या आर्टिकल 370 को फिर से बहाल कर देंगे.

हरियाणा में इस हफ्ते अपनी चार रैलियों में से पहली रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बोले कि राज्य में विपक्षी दल बिखर गया है और उनकी साथ आने की कोशिशें सफल नहीं हो सकी हैं. पीएम ने कहा, “मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी के पास ‘मजबूत टीम और मजबूत कप्तान’ है.”

जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने हरियाणा में एक बार फिर विपक्ष को निशाने पर लिया. इससे पहले 13 अक्टूबर को महाराष्ट्र में भी इस मुद्दे पर उन्होंने विपक्ष को घेरा था.

‘‘भारत अब बड़े निर्णय कर रहा है, जिसके बारे में पहले कोई नहीं सोच सकता था. मैं किस निर्णय के बारे में बात कर रहा हूं? यह निर्णय है आर्टिकल 370. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख विश्वास और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं और इसका श्रेय मोदी को नहीं बल्कि देश की 130 करोड़ जनता को जाता है. मुझे आपसे ताकत मिलती है, आपने हमें विशाल जनादेश दिया.’’
पीएम मोदी

पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर आर्टिकल 370 के मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा-

‘‘मैं उन्हें (विपक्ष) चुनौती देता हूं कि अगर आर्टिकल 370 आपको इतना ही प्रिय है तो आप लोगों के बीच जाइए और उनसे कहिए कि आप केंद्र सरकार के इस फैसले को पलट देंगे.’’

हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 24 अक्टूबर को चुनाव नतीजे आएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT