Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरियाणा चुनाव: पहली लिस्ट के बाद BJP में 'दंगल', दलबदलू इन, 2 मंत्री-9 MLA आउट, बागियों से कितना नुकसान?

हरियाणा चुनाव: पहली लिस्ट के बाद BJP में 'दंगल', दलबदलू इन, 2 मंत्री-9 MLA आउट, बागियों से कितना नुकसान?

कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाने वाली बीजेपी की लिस्ट में 6 ऐसे नाम देखने को मिल जाएंगे जो राजनीतिक परिवार से आते हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>हरियाणा: BJP की पहली लिस्ट जारी, कई दलबदलू इन, मौजूदा विधायकों आउट- बगावती हुए दिग्गज</p></div>
i

हरियाणा: BJP की पहली लिस्ट जारी, कई दलबदलू इन, मौजूदा विधायकों आउट- बगावती हुए दिग्गज

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Elections) को लेकर बीजेपी (BJP) ने 90 में से 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) लडवा से चुनाव लड़ेंगे. वोट 5 अक्टूबर को होने वाले हैं और नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. बीजेपी की पहली लिस्ट में कई मंत्री और विधायकों के नाम नहीं हैं तो वहीं दल बदलने वाले कई नेताओं को भी पहली लिस्ट में शामिल किया गया है. चलिए देखते हैं हरियाणा में बीजेपी की पहली लिस्ट (Haryana BJP 1st List) क्या बताती है और इसके इसका चुनाव नतीजों पर कैसा असर पड़ सकता है.

बीजेपी के 67 उम्मीदवारों की लिस्ट

विधायक/मंत्री: इस लिस्ट को देखने पर पता चलता है कि बीजेपी ने करीब 8 मंत्रियों को दोबारा टिकट दिया है वहीं 17 विधायकों पर भी दोबारा भरोसा जताया है. इन मंत्रियों में सीएम नायब सिंह सैनी (लाडवा), अनिल विज (अंबाला कैंट), ज्ञान चंद गुप्ता (पंचकुला), कंवर पाल गुर्जर (जगाधरी), सुनीता दुग्गल (रतिया), भव्य बिश्नोई (आदमपुर) और तेजपाल तंवर (सोहना) का नाम शामिल है.

जाति फैक्टर: बीजेपी ने अपनी लिस्ट में जाति का भी पूरा ध्यान रखा है. बीजेपी ने अपने 67 उम्मीदवारों में से 16 ओबीसी को चुना है, 13 जाट समुदाय से आते हैं, 13 दलित हैं, 9 ब्राह्मण, 8 पंजाबी, 5 वैश्य, दो राजपूत और एक सिख को टिकट दिया है.

महिला प्रतिनिधित्व: बीजेपी की इस लिस्ट में 8 महिलाओं के नाम हैं जिनमें आरती सिंह राव, मंजू हुड्डा, श्रुति चौधरी, रेनू डाबला, सुनीता दुग्गल, संतोष सरवन, कमलेश ढांडा और शक्ति रानी शर्मा का नाम शामिल है. शक्ति रानी शर्मा, यह नाम खास है. शर्मा अंबाला नगर निगम की मेयर और जन चेतना पार्टी के प्रमुख और हरियाणा के पूर्व मंत्री विनोद शर्मा की पत्नी हैं जो हाल में ही बीजेपी में शामिल हुई थीं.

परिवारवाद: कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाने वाली बीजेपी की लिस्ट में 6 ऐसे नाम देखने को मिल जाएंगे.

  • भव्य बिश्नोई जो कुलदीप बिश्नोई (पूर्व सांसद).

  • शक्ति रानी शर्मा जो विनोद शर्मा की पत्नी हैं.

  • सुनील सांगवान जो सतपाल सांगवान (पूर्व में हरियाणा कैबिनेट में रह चुके हैं) के बेटे हैं.

  • मनमोहन भड़ाना जो करतार भड़ाना (पूर्व में हरियाणा कैबिनेट में रह चुके हैं) के बेटे हैं.

  • आरती राव - राव इंद्रजीत (केंद्रीय कैबिनेट मंत्री) की बेटी हैं.

  • श्रुति चौधरी जो किरण चौधरी (हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल की बहू) की बेटी हैं.

इसमें खास नाम सुनील सांगवान का है क्योंकि जब सांगवान हरियाणा पुलिस में थे उस दौरान 6 बार इन्हीं के कार्यकाल में राम रहीम को बेल/फरलो मिली है. सांगवान इस दौरान रोहतक जेल में तैनात थे.

दलबदलू: जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के 4 पूर्व विधायकों को बीजेपी ने टिकट है. उकलाना से अनूप धानक, सफीदो से विधायक रामकुमार गौतम, टोहना से देवेंद्र बबली, खरखौदा से पवन कुमार को टिकट दिया है. इंडियन नेशनल लोकदल के पूर्व नेता श्याम सिंह राणा (रादौर), हरियाणा जनचेतना पार्टी की शक्ति रानी शर्मा को कालका से उतारा है और कांग्रेस से 3 पूर्व नेता श्रुति चौधरी, निखिल मदान और भव्य बिश्नोई मैदान में हैं.

मौजूदा MLAs का टिकट कटा: कुल 9 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया गया है. इसमें दीपक मंगला (पलवल), नरेंद्र गुप्ता (फरीदाबाद), सुधीर सिंगला (गुरुग्राम), विशंभर वाल्मीकि (बवानी खेड़ा), रणजीत चौटाला (रनिया), सीताराम यादव (अटेली), संदीप सिंह (पेहवा), संजय सिंह (सोहना) और लक्ष्मण नापा (रतिया) का नाम शामिल है.

रेसलर बबीता फोगाट और योगेश्वर दत्त को इस बार टिकट नहीं दिया गया. बबीता दादरी से चुनाव लड़ना चाहती थीं लेकिन वहां से सुनील सांगवान को उतारा गया है. वहीं योगेश्वर गोहना से टिकट चाहते थे लेकिन पार्टी ने यहां से अर्विंद शर्मा पर भरोसा जताया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टिकट बंटवारे के बीच उठे बगावती सुर

  • हरियाणा में बीजेपी के टिकट बंटावारे के बीच कई छोटे-बड़े नेता नाराज दिखे, कई पदाधिकारियों ने तो सोशल मीडिया पर ही इस्तीफा दे दिया.

  • उधर, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रंजीत चौटाला ने बीजेपी से इस्तीफा दिया. रंजीत चौटाला ने निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि बीजेपी उन्हें डबवाली से टिकट दे रही थी लेकिन उन्हें हर हाल में रानियां से लड़ना है.

  • नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल का नाम लिस्ट में शामिल नहीं है. ऐसे में उन्होंने हिसार से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. यहां से बीजेपी ने मंत्री कमल गुप्ता को टिकट दिया है.

  • हरियाणा सरकार में रही पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने भी बीजेपी से रिश्ता तोड़ा और अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया.

  • बीजेपी ने लक्ष्मण दास नापा की जगह सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को मैदान में उतारा है इसलिए अब नापा कांग्रेस में शामिल होने की तैयारी में हैं.

  • पूर्व विधायक सुखविंदर श्योराण की जगह सामाजिक कार्यकर्ता उमेद पाथुवास को मैदान में उतारा, हालांकि आगे वे क्या करेंगे इसकी जानकारी नहीं है.

  • महम से 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता शमशेर सिंह खरकड़ा को भी टिकट से इनकार किया गया जिसके चलते उन्होने पार्टी छोड़ दी. इनकी जगह भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा को महम से मैदान में उतारा है और खरकड़ा अब जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) में शामिल होने की तैयारी में हैं.

हरियाणा की राजनीति में बीजेपी अभी टॉप पर है लेकिन कांग्रेस का प्रदर्शन भी तगड़ा हो गया है. अभी बीजेपी ने 67 की लिस्ट जारी कर दी है, 22 पर फैसला होना बाकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT