Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बबीता-योगेश्वर: चुनावी अखाड़े में नहीं चला पहलवानों का दांव

बबीता-योगेश्वर: चुनावी अखाड़े में नहीं चला पहलवानों का दांव

अपने राजनीतिक करियर के शुरुआत में ही फेल हो गए.

शादाब मोइज़ी
भारत
Updated:
नेताओं ने पहलवानों को चुनावी ‘दंगल’ में पटका, बबीता-योगेश्वर हारे
i
नेताओं ने पहलवानों को चुनावी ‘दंगल’ में पटका, बबीता-योगेश्वर हारे
null

advertisement

हरियाणा के चुनावी दंगल में असली पहलवान को पटखनी मिली है. बीजेपी ने एशियन गेम्स से लेकर ओलंपिक तक में मेडल जीतने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया था, लेकिन दोनों ही चुनावी अखाड़े में चित हो गए. ऐसे में दोनों को ही अपने राजनीतिक करियर के शुरुआत में ही झटका लगा है.

कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली और दादरी सीट से चुनाव लड़ रही बबीता फोगाट तीसरे नंबर पर रहीं.

निर्दलीय उम्मीदवार सोमबीर ने दादरी की सीट जीती. बता दें कि बबीता फोगाट के लिए पीएम नरेंद्र मोदी रैली करने दादरी आए थे. बबीता तीसरे नंबर पर रही हैं. वहीं इस सीट पर जेजेपी के सतपाल सांगवान दूसरे नंबर पर रहे हैं.

बबीता फोगाट को अपने पहले ही चुनाव में मिले ऐसे झटके के पीछे एंटी इनकंबेंसी को वजह बताया जा रहा है. साथ ही पार्टी के अंदर बगावत भी वजह मानी जा रही है. पिछली बार दादरी सीट से बीजेपी के टिकट पर लड़े सोमवीर सांगवान काफी कम अंतर से चुनाव हारे थे. लेकिन इस बार बीजेपी ने उन्हें किनारे करते हुए बबीता फोगाट को टिकट दिया. लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी थी.

योगेश्वर भी चुनावी 'मैट' पर फिसल गए

2012 ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त को बीजेपी ने सोनीपत के बरोदा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. लेकिन योगेश्वर दत्त को कांग्रेस के डॉक्टर कृष्ण मिड्डा पीछे करते दिख रहे हैं.

बता दें कि 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में के कृष्ण मिड्डा ने इस सीट पर INLD प्रत्याशी को 5183 वोटों से हराया था. बीजेपी इस सीट पर पहले भी कभी नहीं जीती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Oct 2019,04:10 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT