Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरियाणा पुलिस और CM ने कहा- नूंह में यात्रा की इजाजत नहीं, VHP बोली- यात्रा पूरी करेंगे

हरियाणा पुलिस और CM ने कहा- नूंह में यात्रा की इजाजत नहीं, VHP बोली- यात्रा पूरी करेंगे

VHP ने ट्वीट कर कहा कि यात्रा निकाली जाएगी. इसपर क्विंट हिंदी ने पुलिस से भी बात की.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>हरियाणा: CM-पुलिस ने कहा नूंह में यात्रा की इजाजत नहीं, VHP बोली- यात्रा पूरी करेंगे</p></div>
i

हरियाणा: CM-पुलिस ने कहा नूंह में यात्रा की इजाजत नहीं, VHP बोली- यात्रा पूरी करेंगे

क्विंट हिंदी

advertisement

हिंसा की आग में झुलसे हरियाणा के नूंह (Nuh, Haryana) जिले में 28 अगस्त को फिर से बृज मंडल शोभा यात्रा होनी है, लेकिन इससे एक दिन पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टा का बड़ा बयान सामने आ गया. उन्होंने कहा है कि नूंह में कानून व्यवस्था के लिहाज से बृज मंडल शोभा यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है. हालांकि, इसके थोड़ी देर बाद VHP ने ट्वीट कर कहा कि यात्रा निकाली जाएगी. इसपर क्विंट हिंदी ने पुलिस से भी बात की है.

इसी यात्रा के दौरान 31 जुलाई को नूंह में दो समुदायों के बीच हिंसा भड़की थी, जिसकी आग देखते ही देखते कई जिलों तक पहुंच गई.

CM बोले इजाजत नहीं, VHP ने कहा- हम यात्रा निकालेंगे

रविवार, 27 अगस्त को सीएम खट्टर ने VHP द्वारा नूंह में संभावित यात्रा से पहले कहा...

"सावन का महीना है सभी लोगों की श्रद्धा है, इसलिए मंदिरों में जलाभिषेक करने की अनुमति रहेगी, सभी लोग अपने-अपने स्थानीय मंदिरों में जलाभिषेक कर सकेंगे, लेकिन पिछ्ले महीने नूंह में जो घटनाक्रम हुआ है, इसके चलते कानून व्यवस्था के लिहाज से यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है."
मनोहरलाल खट्टर, CM, हरियाणा

हालांकि, सीएम के बयान के बावजूद यात्रा का आयोजन कर रही संस्था विश्व हिन्दू परिषद ने ट्वीट कर कहा है कि यात्रा पूरी होगी. VHP ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया, "शांति और सद्भाव बनाए रखते हुए, सावन के आखिरी सोमवार को, हिन्दू समाज मेवात में अपनी धर्म यात्रा पूरी करेगा: आलोक कुमार"

VHP का ट्वीट

पुलिस ने क्या कहा?

जब सीएम और VHP के बयान विरोधाभासी लगे तो हमने सीधे पुलिस से बात की. हरियाणा ADGP लॉ एंड ऑर्डर ममता सिहं ने क्विंट हिंदी से बात करते हुए कहा कि प्रशासन ने किसी तरह की अनुमति नहीं दी है. लिखित में यात्रा की अनुमति को खारिज किया गया है. सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने आगे कहा,

"इसे लेकर दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों के अधिकारियों से बात भी की गई है और उन्हें भी स्पष्ट किया है कि यात्रा की अनुमति नहीं है. वे भी लोकल स्तर पर आयोजकों को समझाएंगे कि यात्रा की इजाजत नहीं है. सभी अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे ऐसे लोगों को अपने-अपने इलाके में ही रोकेंगे."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलिस बरत रही सावधानी, कई पाबंदियां लागू

हालांकि, पुलिस पहले से ही इस यात्रा को लेकर सावधानियां बरत रही है. इसके तहत अब तक कई तरह के कदम उठाए गए हैं.

  • नूंह में 25 से 29 अगस्त के बीत इंटरनेट बैन किया गया है.

  • 28 अगस्त को जिले के सभी सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थान व बैंक बंद रहेंगे

  • नूंह में धारा 144 लागू है, सार्वजनिक स्थान पर पांच या इससे अधिक व्यक्ति इकट्ठा नहीं हो सकते.

31 जुलाई को इसी यात्रा में भड़की थी हिंसा

आपको बता दें कि 31 जुलाई को भी बृज मंडल शोभा यात्रा निकाली गई थी, लेकिन यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी. इसके पीछ की मुख्य वजह जुनैद-नासिर हत्याकांड में आरोपी मोनू मानेसार के वीडियो जारी करने को माना जा रहा है.

उसने वीडियो जारी कर कहा था कि वो खुद इस यात्रा के लिए मेवात आएगा. इसके बाद स्थानीय लोग इस यात्रा का विरोध कर रहे थे. VHP का कहना है कि उस दिन हिंसा के चलते यात्रा पूरी नहीं हो पाई थी, इसलिए 28 अगस्त को फिर से यात्रा निकाली जाएगी.

इस हिंसा में भी बिट्टू बजरंगी भी आरोपी है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नूंह से शुरू हुई ये हिंसा रोवाड़ी, गुरूग्राम सहित कई बड़े जिलों में फैल गई थी, जिसमें कम से कम 6 लोगों की जान चली गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT