ADVERTISEMENTREMOVE AD

Haryana: नूंह में शोभा यात्रा की मंजूरी नहीं, इंटरनेट बंद, हेट स्पीच पर पुलिस सख्त

Nuh में बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज की सुविधा जारी रहेगी.

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा सरकार ने शनिवार को नूंह (Nuh) में 28 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट (Mobile Internet) और बल्क एसएमएस सेवाओं को बंद कर दिया है. 'सर्व जातीय हिंदू महापंचायत' की ओर से 28 अगस्त यानी सोमवार को 'बृज मंडल शोभा यात्रा' निकालने की घोषणा की गई है, जिसके बाद सरकार ने शांति व्यवस्था बनाए रखने और सोशल मीडिया पर अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए एहतियातन यह फैसला लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टी. वी. एस. एन प्रसाद ने शनिवार को इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है.

“…यह आदेश नूंह जिले में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए जारी किया गया है और यह 26 अगस्त से 28 अगस्त तक लागू होगा."
टी. वी. एस. एन. प्रसाद , अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह)
Nuh में बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज की सुविधा जारी रहेगी.

पुलिस ने यात्रा को मंजूरी देने से किया इंकार

हालांकि, पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर यात्रा को मंजूरी देने से इंकार किया है. पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया, "नूंह की प्रस्तावित यात्रा को मंजूरी नहीं दी गई है फिर भी कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं की मंजूरी दे दी गई है और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म व्हाट्सएप इत्यादि पर लोगों का यात्रा में शामिल होने के लिए आवाहन किया जा रहा है. ऐसे व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही है."

बयान में आगे कहा गया, "आज से इंटर डिस्ट्रिक्ट व इंटर स्टेट पुलिस नाके लगाकर असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाएगी."
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर झूठी खबर चलाने अफवाह फैलाने, भड़काऊ बयानबाजी कर‌ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, कानून व्यवस्था को चुनौती देने एवं शांति भंग सबंधित न्यूज़, पोस्ट या मैसेज को डालने और फॉरवर्ड करने वालों के खिलाफ साइबर पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है. ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा.
राकेश कुमार आर्य, पुलिस कमिश्नर

सांप्रदायिक झड़प में 6 लोगों की गई थी जान

बता दें कि इससे पहले भी हरियाणा सरकार ने सांप्रदायिक झड़प के बाद नूंह में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद की थी. 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद (VHP) के एक धार्मिक जुलूस पर भीड़ ने हमला कर दिया था. जिसके बाद नूंह में हुई सांप्रदायिक झड़प में दो होम गार्ड और एक मौलवी सहित छह लोगों की मौत हो गई थी.

इससे पहले शुक्रवार को, नूंह के डिप्टी कमिश्नर ने एसीएस (गृह) को पत्र लिखकर उनके संज्ञान में लाया था कि जिले में 28 अगस्त को 'सर्व जातीय हिंदू महापंचायत' ने 'बृज मंडल शोभा यात्रा' निकालने की घोषणा की है. आशंका है कि असामाजिक तत्व सोशल मीडिया और बल्क मैसेज (Bulk Message) के जरिए शांति भंग करने का प्रयास करेंगे. इसलिए किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए नूंह जिले में सभी मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवा को निलंबित करना आवश्यक है.

बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज की सुविधा रहेगी जारी

इसके बाद शनिवार के अपने आदेश में, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टी. वी. एस. एन प्रसाद ने भी कहा कि सार्वजनिक संपत्तियों और सुविधाओं को नुकसान पहुंचने और इंटरनेट के माध्यम से अफवाहों और भड़काऊ कंटेंट के कारण नूंह में पब्लिक लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने की संभावना है.

उन्होंने मोबाइल इंटरनेट सेवाओं (2G, 3G, 4G, 5G, CDMA, GPRS), बल्क एसएमएस (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने का आदेश दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×