Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरियाणा हिंसा: VHP रैली पर रोक नहीं, SC ने कहा- हेट स्पीच न हो, रिकॉर्डिंग करें

हरियाणा हिंसा: VHP रैली पर रोक नहीं, SC ने कहा- हेट स्पीच न हो, रिकॉर्डिंग करें

Haryana Nuh violence: हरियाणा सांप्रदायिक हिंसा को लेकर हिंदू संगठनों ने दिल्ली-NCR में विरोध प्रदर्शन किया.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>हरियाणा हिंसा: VHP रैली पर रोक नहीं- SC</p></div>
i

हरियाणा हिंसा: VHP रैली पर रोक नहीं- SC

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

Haryana Violence: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार, 2 अगस्त हरियाणा के नूंह से शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के विरोध प्रदर्शन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. हालांकि, कोर्ट ने राज्य सरकार और दिल्ली पुलिस को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि रैलियों के दौरान कोई हेट स्पीच न दिए जाएं या कोई हिंसा न हो.

जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली बेंच ने इस बात पर भी जोर दिया कि अधिकारियों को हेट स्पीच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के पहले के फैसले का अनुपालन सुनिश्चित करना चाहिए.

कोर्ट ने अपने आदेश में क्या लिखा?

कोर्ट ने अपने आदेश में लिखा है कि

"हमें आशा और विश्वास है कि राज्य पुलिस के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करेगा कि किसी भी समुदाय के खिलाफ कोई नफरत भरा भाषण न हो या किसी संपत्ति के खिलाफ हिंसा न हो. जहां भी आवश्यक हो, अतिरिक्त पुलिस बल या पैरामिलिट्री फोर्स तैनात किया जाएगा, और जहां भी आवश्यक हो अधिकारी सीसीटीवी कैमरों का उपयोग करें या जहां भी आवश्यक हो, सभी संवेदनशील क्षेत्रों में वीडियो रिकॉर्डिंग करें. सीसीटीवी फुटेज को संभाल कर रखा जाएगा."

कोर्ट में क्या बहस हुई?

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार याचिकाकर्ता की ओर से पेश होते हुए, सीनियर एडवोकेट सीयू सिंह ने कोर्ट को बताया कि एनसीआर में बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन बुलाया गया है और एक समुदाय के नरसंहार के लिए नफरती भारत दिए जाने की चिंता है.

सीयू सिंह ने कहा, "करावल नगर जैसे संवेदनशील इलाकों में शाम को 5 और विरोध प्रदर्शन होंगे."

इसपर कोर्ट ने जवाब दिया, "अधिकारी जागरूक हैं और उन्हें हमारे आदेश के अनुसार कार्रवाई करनी होगी,"

कोर्ट ने आगे कहा,

"हम इस तरफ या उस तरफ नहीं जा रहे हैं.. लॉ एंड आर्डर पुलिसिंग का मुद्दा है जिसका ध्यान रखा जाना चाहिए. उन्हें कानून के अनुसार कार्रवाई करने दें ताकि कोई हिंसा न हो, हेट स्पीच न दिए जाए और लॉ एंड आर्डर की समस्या न हो. संवेदनशील इलाकों में सावधानी बरतें.अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करें. CCTV कैमरे लगाएं"

दिल्ली-एनसीआर में विरोध प्रदर्शन 

हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल के समर्थकों ने बुधवार को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया.

नूंह में हुई हिंसा के बाद अब नूंह का पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा से 30 और केंद्र से 20 यानी कुल मिलाकर 50 कंपनियां नूंह में भेज दी गई हैं. नूंह को 8 थानों में बांटा गया है और हर थाने पर एक आईपीएस अधिकारी लगाया गया है. तथ्यों के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है.

विज ने बताया कि अब तक 41 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और नूंह से 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT