Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019''तू घूसखोर है...'', पानीपत में बीच सड़क उलझे दो पुलिसवाले-नजारा देखती रही जनता

''तू घूसखोर है...'', पानीपत में बीच सड़क उलझे दो पुलिसवाले-नजारा देखती रही जनता

हेडकांस्टेबल आशीष का आरोप- "पुलिसकर्मी गाड़ियों को रोककर रिश्वत ले रहे थे"

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>हरियाणा: पानीपत में सड़क पर भिड़े पुलिसकर्मी</p></div>
i

हरियाणा: पानीपत में सड़क पर भिड़े पुलिसकर्मी

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) में पुलिस के 2 जवान आपस में भिड़ गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों ने एक दूसरे पर अवैध वसूली का आरोप लगाया. नौबत मार-पीट तक आ गई.

क्या है पूरा मामला?

हेडकांस्टेबल आशीष का आरोप है गुरुवार को कुछ पुलिस कर्मचारी शहर के TDI पुल के पास वाहन चालकों से रिश्वत ले रहे थे. आशीष पुलिसकर्मियों का स्टिंग ऑपरेशन करने पहुंचे थे. इसी बीच वहां तैनात ASI की नजर उन पर पड़ी, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया.

ASI ने आशीष का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इस बीच आशीष ने उस पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए तो वो गुस्सा हो गया. पुलिसकर्मियों ने बीच सड़क पर ही मारपीट करनी शुरू कर दी. 13 मिनट के भीतर ASI ने आशीष पर 3 बार हाथ उठाया.

आशीष को हिरासत में भी लेने की कोशिश

एएसआई ने आशीष व उसकी पत्नी को भी रिश्वतखोर बताते हुए उन पर कई आरोप जड़े. इतना ही नहीं, ASI ने आशीष को पुलिस जिप्सी में बैठा कर हिरासत में भी लेने की कोशिश की. इसके बाद ASI गाड़ी में सवार होकर टीम सहित वहां से चला गया. आशीष ने मामले की शिकायत सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी है.

कॉन्स्टेबल ने पुलिस से शिकायत में क्या बताया?

पुलिस को दी गई शिकायत में हेड कॉन्स्टेबल आशीष ने बताया कि वह बाबरपुर ट्रैफिक थाना में तैनात है. काफी समय से उन्हें सूचना मिल रही थी कि सेक्टर 13-17 थाना की बोलेरो गाड़ी में सवार लोग अवैध वसूली कर रहे हैं. इसके बाद वो TDI पुल के पास चेकिंग करने पहुंचे थे.

वहां जाने के बाद उन्होंने देखा कि ASI मुकेश व उसके साथ एक और सिपाही अवैध वसूली कर रहा था. उन्होंने वहां कई ट्रैक्टर व गाड़ियों को रोका हुआ था. जब आशीष ने इसका विरोध किया तो दोनों ने गाली-गलौज और मारपीट के साथ जान से मारने की धमकी भी दी. लोगों की भीड़ बढ़ती देखकर दोनों मौके से गाड़ी में सवार होकर भाग गए. कॉन्सटेबल आशीष ने मांग की है कि इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.

एएसआई मुकेश कुमार का कहना है अवैध वसूली के आरोप निराधार हैं. मैं टीडीआई पुल के पास अपनी ड्यूटी कर रहा था, इसी दौरान हेड कांस्टेबल आशीष वहां पर आए और ड्यूटी के बारे में पूछने लगे. जब मैंने इसके जवाब में कहा कि वह मेरी ड्यूटी के बारे में नहीं पूछ सकते तो इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई.

बता दें कि इस मामले पर पानीपत पुलिस के आला अधिकारी बोलने को तैयार नही हैं.

"अवैध वसूली हो रही थी"

हेड कांस्टेबल आशीष उर्फ सिंघम ने कहा कि एएसआई मुकेश त्यागी वसूली कर रहा था और पुलिसवालों ने गाड़ी खड़ी करके अवैध वसूली शुरू कर रखी थी. मेरे पास लोगों का फोन आया कि अवैध वसूली हो रही है.

मैं वहां पहुंच कर दूर से ही उनका वीडियो बना रहा था. जब उन्होंने मुझे देखा तो गुस्सा होने लगे. मैं वहां पहुंचा तो उन्होंने मेरे साथ हाथापाई और गाली-गलौच भी की. इसके बाद वहां पर पब्लिक जुट गई और वो लोग वहां से भाग गए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कॉन्स्टेबल आशीष ने बताया कि इसके बारे में एसपी साहब के पास भी शिकायत हो चुकी है लेकिन उन्होंने इन बातों को दरकिनार कर दिया, एसपी साहब को भी पता नही क्यों सांप सूंघ गया है. आज के मामले से संबंधित जब मैंने थाने में शिकायत की, जिसके बाद मुझे कहा गया कि पुलिस लाइन चले जाओ. जितना मुझसे हो सका मैंने भ्रष्टाचार रोका और अतिक्रमण हटाया, मैं लगातार कार्रवाई कर रहा था.

गृहमंत्री जी से मेरी अपील है कि अब तो मेरे को पुलिस लाइन भेज दिया है, अब आप जनता का कुछ खयाल करो. कहते हैं संविधान बराबर है लेकिन गरीब लोगों को कोई कुछ भी कर ले उन्हें कुछ नहीं कहा जाता. संविधान बड़ों के लिए कुछ है और छोटों के लिए कुछ. इनको ट्रांस्फर करने का पॉवर है, मैं ऐसे अधिकारियों को मूर्ख अफसर कहूंगा.
हेड कॉन्सटेबल आशीष

आशीष ने आगे कहा कि मैं रिश्वतखोरों को पकड़ रहा हूं, इसमें आपको क्या दिक्कत है. आप काबिल नहीं हो, एक सिपाही रिश्वतखोरों को पकड़ रहा है...शर्म आनी चाहिए आपको. शुरू में ट्रैफिक से सब रिश्वत लेते थे, किसी भी आईपीएस से रिश्वत बंद नहीं हुआ...मैंने बंद किया, इस बात का गवाह पानीपत का बच्चा-बच्चा है.

"उसका यही काम है, धंधा बना रखा है"

एएसआई मुकेश कुमार ने कहा कि मैं टीडीआई मोड़ पर खड़ा था, सरकारी गाड़ी थी और मेरे साथ एक सिपाही था. आशीष आया और मुझसे कहने लगा कि यहां किस लिए और किससे आदेश से खड़े हो.

न वो मेरा सीनियर है, ना ये उसका थाने का एरिया है, न उसकी वहां कोई ड्यूटी है. मैंने उससे कहा कि तुमको कौन सी पॉवर है मुझसे सवाल करने का. इसके बाद वो और उसका साथी मेरा वीडियो बनाने लगे, मेरे साथ मारपीट की, मुक्का मारा. मुझे चोट लगी हुई है. मैंने भी थाने में शिकायत की है.
मुकेश कुमार, एएसआई

उन्होंने आगे कहा कि उसका यही काम है, धंधा बना रखा है. वो अपने साथ प्राइवेट आदमी रखता है, वीडियो बनावाता है और फेसबुक पर अपलोड कर देता है. वो अपनी ड्यूटी छोड़कर मेरे पास क्यों आया?

(इनपुट- परवेज खान)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT