Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सोनीपत में छेड़खानी के विरोध पर पहलवान निशा दहिया और भाई की हत्या, मां भी घायल

सोनीपत में छेड़खानी के विरोध पर पहलवान निशा दहिया और भाई की हत्या, मां भी घायल

निशा दहिया और उसके भाई की हत्या का आरोप कुश्ती कोच पवन पर है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण हालात&nbsp;</p></div>
i

घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण हालात 

फोटोः क्विंट हिंदी

advertisement

वीडियो एडिटर: कनिष्क दांगी

हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) में 10 नवंबर को एक महिला पहलवान, उसकी मां और भाई की गोली मार दी गई है. घटना में महिला पहलवान निशा दहिया (Nisha Dahiya) और उसके भाई की मौत हो गई है, जबकि उसकी मां गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.

छेड़खानी का विरोध करने पर हत्या

घटना सोनीपत जिले के हलालपुर गांव की बताई जा रही है. पहलवान सुशील कुमार एकेडमी के पास तीनों कों गोली मारी गई. निशा दहिया के साथ मारे गए उसके भाई की नाम सूरज बताया जा रहा है. निशा की घायल मां को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि छेड़खानी की विरोध करने पर निशा और उसके परिजनों को गोली मारी गई. घटना के बाद गांव में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं, घटनास्थल के पास हिंसा की भी खबर है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण हालात

सोनीपत के हलालपुर गांव में इस दोहरे हत्याकांड से गुस्साए ग्रामीणों ने रेसलिंग एकेडमी में आग लगा दी है.

घटना के बाद पदक विजेता नैशनल रेसलर निशा दहिया की मौत की अफवाह उड़ी. हालांकि हरियाणा पुलिस ने यह साफ किया है कि मारी गई रेसलर निशा दहिया और नैशनल रेसलर निशा दहिया अलग-अलग हैं. खुद निशा ने विडियो जारी कर कहा है कि वो गोंडा में सीनियर नैशनल स्पर्धा में में भाग लेने आई हैं और वो और उनका परिवार बिल्कुल ठीक है.

कोच पर हत्या का आरोप

हत्या का आरोप कुश्ती कोच पवन पर है. बताया जा रहा है कि पवन ने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है.

सोनीपत के एसपी राहुल शर्मा ने घटना के बारे में बताया, ''गांव हलालपुर के रहने वाली दो और भाई और बहन की गोली मारकर हत्या की गई है. मारी गई लड़की कुश्ती एकेडमी में प्रैक्टिस करती थी. अभी शुरुआती जांच में हत्या का आरोप कोच पवन पर लगाया जा रहा है. पवन और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए 4 'टीमें गठित की गई हैं.''

(इनपुटः सनी मलिक)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Nov 2021,09:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT