Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Haryana: हुड़दंग करने से रोकने पर टीटी की बदमाशों ने चाकू मारकर की हत्या

Haryana: हुड़दंग करने से रोकने पर टीटी की बदमाशों ने चाकू मारकर की हत्या

Haryana: TTE के साथ ही मृतक के दो साथियों को भी चाकू से वार कर घायल कर दिया गया.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Haryana: हुड़दंग करने से रोकने पर टीटी को बदमाशों ने चाकुओं से घोंपा, मौत</p></div>
i

Haryana: हुड़दंग करने से रोकने पर टीटी को बदमाशों ने चाकुओं से घोंपा, मौत

(फोटो- प्रतीकात्मक तस्वीर)

advertisement

हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) में नकाबपोश बदमाशों ने एक रेलवे कर्मी की चाकू घोंप कर हत्या कर दी. यह घटना पानीपत के सनौली रोड पर गोयल मार्बल हाउस मार्केट की बताई जा रही है. रेलवेकर्मी के साथ ही मृतक के दो साथियों को भी चाकू से वार कर घायल कर दिया गया.

दरअसल हनुमान सभा की आड़ लेकर सनौली रोड पर हथियारों से लैस नकाबपोश बदमाश डीजे के साथ सरेआम धारदार हथियार, लाठी-डंडे लहराते हुए जा रहे थे.वह आते-जाते कई लोगों को झगड़े की नियत से छेड़ रहे थे. जिसका विरोध रेलवेकर्मी और उसके दो साथियों ने किया. इसी बात पर नकाबपोश हुड़दंगियों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही चांदनीबाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक तीनों को नजदीक ही एक निजी अस्पताल ले जाया जा चुका था. जिन में टीटी की हालत गंभीर होते देख उन्हें बिशन स्वरूप कॉलोनी स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं वारदात में घायल दोनों युवकों का सनौली रोड के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

स्कूटी पर सवार होकर गांव जा रहे थे तीनों दोस्त-

मिली जानकारी के मुताबिक गांव उग्राखेड़ी निवासी 35 साल की मनप्रीत मलिक पुत्र राजपाल, मनीष और आर्यन स्कूटी पर सवार होकर बलजीत नगर नाका की ओर से गांव उग्राखेड़ी की तरफ जा रहे थे. रास्ते में गोयल मार्बल मार्किट नजदीक जैन स्वीट्स पहुंचे तो उन्होंने देखा कि डीजे पर नकाबपोश कुछ युवक हनुमान सभा की आड़ लेकर फिल्मी गानों पर सरेआम हुड़दंग बाजी करते हुए हथियार लहरा रहे थे. युवकों के हाथ में लाठी-डंडे और धारदार हथियार थे.

जिस पर स्कूटी सवार इन तीनों ने श्रद्धा भाव के इस पर्व को सही तरीके से मनाने और हुड़दंग ना करने के बारे में कहा. इसी बात पर हुड़दंगियो ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. मारपीट के दौरान बदमाशों ने तीनों पर चाकू से हमला कर दिया. ताबड़तोड़ चाकू के हमले से मनप्रीत की मौत हो गई, जबकि उसके 2 साथी मनीष और आर्यन गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नाम न लिखने की शर्त पर प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की गांव उग्राखेड़ी का रहने वाला मनप्रीत मलिक कबड्डी का खिलाड़ी था. वह स्पोर्ट्स कोटे से करीब 6 साल पहले रेलवे में भर्ती हुआ था. वह पानीपत रेलवे में बतौर टीटी कार्यरत था. मनप्रीत दो भाइयों में बड़ा था. उनका छोटा भाई मनीष करीब 3 माह पहले अमेरिका गया है. पिता राजपाल का 5 साल पहले देहांत हो चुका है.

पुलिस की पांच टीम बदमाशों की धरपकड़ में जुटी-

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों ने 5 टीमों का गठन किया. जिसमें सीआईए की तीनों यूनिट, चांदनीबाग थाना पुलिस और साइबर एक्सपर्ट टीम शामिल है. सभी टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए तुरंत कार्रवाई में जुट गई हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT