advertisement
रिपोर्ट्स के अनुसार देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडिया ने गुरुवार 02 दिसम्बर को यह ऐलान किया कि वह अगले साल जनवरी से अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने जा रही है. कंपनी ने बताया ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कंपनी की लागत की कीमत भी बढ़ी है.
मारुती सुजुकी ने इसकी ज्यादा जानकारी दिए बिना कहा कि कीमत में बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल के मुताबिक होगी.
मारुति सुजुकी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "पिछले एक साल में, विभिन्न इनपुट लागतों में बढ़ोतरी के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इसलिए, कंपनी के लिए कीमतों में बढ़ोतरी के जरिये से उपरोक्त अतिरिक्त लागतों का कुछ प्रभाव ग्राहकों पर डालना जरुरी हो गया है."
मारुति सुजुकी ने हाल ही में बताया था कि देश में उसके दो मैन्युफैक्चरिंग लोकेशन पर वाहन उत्पादन दिसंबर में सेमीकंडक्टर की कमी के कारण सामान्य क्षमता का लगभग 80% से 85% हो सकता है.
मारुती सुजुकी देश में हैचबैक ऑल्टो से लेकर एस-क्रॉस एसयूवी तक कई मॉडल बेचती है.
(न्यूज इनपुट्स - बिजनेस स्टैण्डर्ड)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)