advertisement
हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी सरकार के लौटने के संकेत मिल रहे हैं. एबीपी न्यूज के ओपिनियन पोल के मुताबिक खट्टर सरकार एक बार फिर जबरदस्त बहुमत के साथ लौट रही है.
हरियाणा में बीजेपी एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है.
इसके अलावा जननायक जनता पार्टी (JJP) को 8 फीसदी और इनेलो को तीन फीसदी और अन्य को 21 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
पांच साल पहले जब मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री का पद संभाला था, तब उन्हें राजनीति में अनाड़ी कहा जाता था. लेकिन अब पांच साल में खट्टर अनाड़ी से खिलाड़ी बन चुके हैं. एबीपी न्यूज के ओपिनियन पोल में जब लोगों से सवाल किया गया कि उनके राज्य में वो किस नेता को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना पसंद करेंगे? तो 48.1 फीसदी लोगों ने मौजूदा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का नाम लिया.
दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ओपिनियन पोल में महज 12.6 फीसद लोगों ने मुख्यमंत्री पद की पसंद माना. इसके बाद सीएम की पसंद के तौर पर तीसरे नंबर पर जननायक जनका पार्टी (JJP) के लीडर दुष्यंत चौटाला हैं. इन्हें 11.1 फीसद लोगों ने सीएम के तौर पर अपनी पसंद माना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 21 Sep 2019,05:44 PM IST