हरियाणा में 65% और महाराष्ट्र में 60% वोटिंग

अब हरियाणा विधानसभा चुनाव के 24 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
हरियाणा में करनाल जिले के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए कतार में खड़ी महिलाएं
i
हरियाणा में करनाल जिले के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए कतार में खड़ी महिलाएं
(फोटो: PTI)

advertisement

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को वोटिंग हुई. शाम छह बजे तक यहां 65 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 60.50 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.

हरियाणा की 90 सीटों पर कुल 1169 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इन चुनावों में सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच माना जा रहा है. बीजेपी ने इस बार 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.

बीजेपी और कांग्रेस पार्टी, जहां राज्य की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, वहीं बीएसपी ने 87 और INLD ने 81 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अलावा करीब 375 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि इस बार दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) भी चुनावी मैदान में उतरी है.

Exit Polls | हरियाणा-महाराष्ट्र में BJP की बल्ले-बल्ले, क्या हैं इसके मायने?

हरियाणा विधानसभा चुनाव में क्या हैं मुद्दे?

बीजेपी ने राज्य में आर्टिकल 370 को हटाने और नेशनल सिटीजंस रजिस्टर (एनआरसी) लाने को अपना हथियार बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने आर्थिक मंदी, बढ़ती बेरोजगारी और किसानों की बढ़ती परेशानी को मुद्दा बनाया है.

चौटाला के नेतृत्व वाली इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के साथ-साथ दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) भी प्रमुख दोनों दलों के वोटों को अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रही है.

वोटिंग के लिए क्या है चुनाव आयोग की तैयारी?

चुनाव आयोग (EC) के डेटा के मुताबिक, हरियाणा में कुल 1169 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1064 पुरुष और 104 महिलाएं हैं, वहीं एक उम्मीदवार ट्रांसजेंडर है.

राज्य में इस बार 19578 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जबकि 27611 वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा.

हरियाणा में क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार

  • कांग्रेस: 13
  • BSP: 12
  • JJP: 10
  • INLD: 7
  • BJP: 3

हरियाणा में करोड़पति उम्मीदवार

  • कांग्रेस: 79
  • BJP: 79
  • JJP: 62
  • INLD: 50
  • BSP: 34

हरियाणा में सबसे ज्यादा संपत्ति वाले उम्मीदवार

  • रोहतास सिंह (JJP)- 325 करोड़
  • कैप्टन अभिमन्यु (BJP)- 170 करोड़
  • सुखबीर कटारिया (कांग्रेस)- 106 करोड़

पीएम मोदी ने की वोट करने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए वोटर्स से बाहर निकलकर वोट डालने की अपील की है. उन्होंने कहा, हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव हो रहे हैं. इसके अलावा देश के कई राज्यों में उपचुनाव भी हो रहे हैं. मैं वोटर्स से अपील करता हूं कि बड़ी संख्या में घर से बाहर निकलें और लोकतंत्र के इस त्योहार में हिस्सा लें. मुझे उम्मीद है कि युवा भारी संख्या में वोट करेंगे.

हुड्डा बोले, बीजेपी-कांग्रेस में है असली लड़ाई

कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने वोटिंग के दौरान कहा, जननायक जनता पार्टी और इंडियन नेशनल लोक दल रेस में शामिल नहीं हैं. बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही असली टक्कर है. जिसमें कांग्रेस को ही बहुमत मिलेगा.

चरखी दादरी में वोट डालने पहुंचे लोग

हरियाणा की चरखी दादरी विधानसभा सीट पर लोग वोट डालने पहुंच रहे हैं. यहूं बूथ नंबर 128-129 पर बुजुर्ग और युवा वोटिंग शुरू होते ही पहुंच गए. इस सीट से रेसलर बबीता फोगाट चुनावी मैदान में उतरी हैं. उन्हें बीजेपी ने टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर निर्पेंद्र सिंह सांगवान उम्मीदवार हैं.

गुरुग्राम में ईवीएम खराब

हरियाणा के गुरुग्राम में ईवीएम में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. यहां के पोलिंग बूथ नंबर 286 पर ईवीएम काम नहीं कर रही है. जिसके चलते वोटिंग रुक गई है. यह पोलिंग बूथ बादशाहपुर में लगाया गया है.

कुमारी शैलजा ने डाला वोट

हरियाणा की प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने हिसार में अपना वोट डाला. शैलजा हिसार के पोलिंग बूथ नंबर 103 पर वोट डालने पहुंचीं.

Haryana Election 2019: वोट डालने पहुंचीं सोनाली फोगाट

हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट भी अपना वोट डालने पहुंचीं. सोनाली को बीजेपी की तरफ से टिकट दिया गया है. बीजेपी ने उन्हें कांग्रेस के सीनियर नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है.

बबीता फोगाट ने डाला वोट

दादरी चरखी विधानसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार और रेसलर बबीता फोगाट ने भी अपना वोट डाल दिया है. रेसलिंग की दुनिया में नाम कमाने वाली बबीता फोगाट ने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन की थी. इस मौके पर उनकी बहन गीता फोगाट और माता-पिता भी मौजूद थे.

वोट डालने पहुंचे योगेश्वर दत्त

बीजेपी उम्मीदवार और पहलवानी में ओलंपिक मेडल जीतने वाले योगेश्वर दत्त अपना वोट डालने पहुंचे. उन्होंने सोनीपत के बरोदा के पोलिंग बूथ में पहुंचकर वोट डाला. बीजेपी ने उन्हें यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है. योगेश्वर कांग्रेस उम्मीदवार कृष्ण हुड्डा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

Haryana Election 2019: रणदीप सुरजेवाला ने डाला वोट

हरियाणा के कैथल में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला वोट डालने पहुंचे. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि इस चुनाव में बीजेपी का अहंकार टूटने जा रहा है.

ट्रैक्टर से वोट डालने पहुंचे दुष्यंत चौटाला

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. ऐसे में जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला भी अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. लेकिन वो पोलिंग बूथ पर कार से नहीं बल्कि ट्रैक्टर से पहुंचे. उनका पूरा परिवार भी सिरसा ट्रैक्टर से ही पहुंचा.

Haryana Polls: वोट डालने पहुंचे सीएम खट्टर

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारे 5 साल के काम से जनता खुश है. खट्टर करनाल में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे. उन्होंने पोलिंग बूथ तक पहुंचने के लिए साइकिल का इस्तेमाल किया.

हरियाणा में सुबह 9 बजे तक 8.73 प्रतिशत वोटिंग

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक हरियाणामें कुल 8.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. हरियाणा के कई दिग्गज उम्मीदवार वोटिंग शुरू होने के बाद वोट डालने पहुंचे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

खट्टर बोले- विपक्षी दलों ने छोड़ा मैदान

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने वोट डालने के बाद कहा कि पूरे राज्य में शांतिपूर्वक वोटिंग जारी है. कांग्रेस को मिलाकर बाकी विपक्षी दल पहले ही हार चुके हैं और मैदान छोड़ चुके हैं. उनके दावों में कोई दम नहीं है.

Haryana Polls: हुड्डा के समर्थन में महिलाओं ने किया डांस

कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थकों में खासा जोश नजर आ रहा है. हरियाणा के रोहतक में हुड्डा के समर्थन में ग्रामीण महिलाओं ने डांस किया. हुड्डा कुछ ही देर में यहां के सांघी गांव पहुंचने वाले हैं.

हरियाणा में सुबह 10 बजे तक 8.92 प्रतिशत मतदान

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. यहां की कुल 90 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है. हरियाणा में सुबह 10 बजे तक 8.92 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

सुबह 11 बजे तक 21.30 वोटिंग

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 11 बजे तक हरियाणा हरियाणा में 21.30 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने डाला वोट

कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने रोहतक के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला.

दोपहर 12 बजे तक 23.12 प्रतिशत मतदान

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. कुल 90 सीटों पर चुनाव हो रहा है. सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक हरियाणा में कुल 23.12 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

पूर्व हॉकी प्लेयर और बीजेपी उम्मीदवार संदीप सिंह ने डाला वोट

पूर्व भारतीय हॉकी प्लेयर और कप्तान संदीप सिंह ने कुरुक्षेत्र पहुंचकर अपना वोट डाला. संदीप सिंह को बीजेपी ने हरियाणा की पेहवा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.

हरियाणा के नूंह में पत्थरबाजी, आपस में भिड़े कार्यकर्ता

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान जारी है. इसी बीच खबर आई है कि सुबह वोटिंग शुरू होने के बाद नूंह में कांग्रेस और बीजेपी के समर्थकों आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी भी हुई. मेवात में मुस्लिम बहुल नूंह जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमें नूंह, फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना शामिल हैं. यहां करीब पांच लाख मतदाता हैं. नूंह में भाजपा नेता जाकिर हुसैन और कांग्रेस नेता आफताब अहमद के बीच करीबी मुकाबला है.

बीजेपी उम्मीदवार को कारण बताओ नोटिस

हरियाणा बीजेपी उम्मीदवार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वो दावा कर रहे हैं कि ईवीएम पर पड़ने वाला हर वोट कमल को ही जाएगा. इस पर अब हरियाणा के चीफ इलेक्शन ऑफिसर अनुराग अग्रवाल ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. मामले की जांच चल रही है.

हरियाणा में 1:30 बजे तक 35.20 प्रतिशत वोटिंग

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. सुबह से दोपहर 1:30 बजे तक हरियाणा में कुल 35.20 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

हरियाणा के इन दिग्गज नेताओं ने डाला वोट

दोपहर 3 बजे तक 43.37 फीसदी मतदान

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर मतदान जारी है. हरियाणा में दोपहर 3 बजे तक कुल 43.37 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव: शाम 4 बजे तक 50.99 फीसदी मतदान

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक कुल 50.99 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

(कार्ड: क्विंट हिंदी)
(कार्ड: क्विंट हिंदी)

हरियाणा चुनाव: शाम 6 बजे तक 61.62 फीसदी मतदान

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शाम छह बजे खत्म हो चुकी है. सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक हरियाणा में कुल 61.62 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

वहीं महाराष्ट्र में 55.31 फीसदी वोटिंग हुई है.

दो राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

हरियाणा में 65 फीसदी मतदान

हरियाणा में शाम छह बजे तक 65 फीसदी वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग ने बताया, राज्य में वोटिंग अभी भी जारी है, इसलिए वोटिंग परसेंटेज बढ़ भी सकती है.

हरियाणा में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत- ABP News C-Voter EXIT POLL

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Oct 2019,08:07 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT