advertisement
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार, 21 अक्टूबर को वोटिंग हुई. एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं. लोकसभा चुनाव में भारी जीत के बाद एक बार फिर बीजेपी का प्रचंड इन दो राज्यों में लहराता हुआ नजर आ रहा है. इन दोनों ही राज्यों में बीजेपी आगे है.
महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए 60.50 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं हरियाणा में 65 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई. अब 24 अक्टूबर को नतीजे सामने आएंगे.
राज्य विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 3237 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें से 1400 उम्मीदवार निर्दलीय हैं. राज्य में कुल 8,97,22,019 मतदाताओं के वोट डालने के लिए 96,661 मतदान केंद्रों की व्यवस्था की गई है.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सीटों पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) चुनाव लड़ रही है. बीएसपी 262 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
दूसरे नंबर पर बीजेपी है, जिसने 164 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. बीजेपी की सहयोगी शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा बीजेपी के निशान पर 14 गठबंधन उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं.
इसी तरह कांग्रेस 147 और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) 121 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने 101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 16, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी आठ सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
महाराष्ट्र में उम्र के आधार पर मतदाताओं की बात करें तो 18 से 25 साल के वोटर्स की संख्या 1,06,76,013 है. 25 से 40 साल के मतदाताओं की संख्या 3,13,13,396 और 40-60 साल के वोटर्स की संख्या 3,25,39,026 है. जबकि 60 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं की संख्या 1,51,93,584 है.
मतदाताओं की संख्या के हिसाब से सबसे बड़ी विधानसभा सीट पनवेल है जहां 5,54,827 मतदाता हैं. वर्धा सबसे छोटी विधानसभा सीट है, जहां पर 2,77,980 मतदाता हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. वोटिंग शुरू होते ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत नागपुर सेंट्रल पोलिंग बूथ पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए वोटर्स से बाहर निकलकर वोट डालने की अपील की है. उन्होंने कहा, हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव हो रहे हैं. इसके अलावा देश के कई राज्यों में उपचुनाव भी हो रहे हैं. मैं वोटर्स से अपील करता हूं कि बड़ी संख्या में घर से बाहर निकलें और लोकतंत्र के इस त्योहार में हिस्सा लें. मुझे उम्मीद है कि युवा भारी संख्या में वोट करेंगे.
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर जुलियो रिबीरो वर्ली विधानसभा क्षेत्र में अपना वोट डालने पहुंचे. महाराष्ट्र में वोटिंग शुरू होते ही लोग बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंच रहे हैं
एनसीपी के सीनियर नेता और बारामती विधानसभा सीट से उम्मीदवार अजीत पवार अपना वोट डालने पहुंचे. अजीत पवार बीजेपी नेता गोपीचंद पाडलकर के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेसेस भी हिस्सा ले रही हैं. सीनियर एक्ट्रेस शुभा खोटे भी अपना वोट डालने पहुंचीं. उन्होंने अंधेरी वेस्ट सीट से अपना वोट डाला.
बांद्रा वेस्ट से BJP उम्मीदवार आशीष शेलार ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जनता हमें जीत दिलाएगी.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महाराष्ट्र में वोट डालने के बाद कहा, मुझे विश्वास है कि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन करीब 225 सीटें जीतने वाला है. विपक्ष ने अपनी पूरी विश्वसनीयता खो दी है. लोग मोदी जी और फडणवीस जी के साथ हैं.
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे. इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी कंचन भी मौजूद रहीं.
कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. उन्होंने सोलापुर के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
सीनियर एनसीपी लीडर सुप्रिया सुले ने बारामती विधानसभा सीट से अपना वोट डाला. उनके भाई और एनसीपी नेता अजीत पवार इस विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं.
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता प्रफुल्ल पटेल और उनकी पत्नी वर्षा ने गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में वोट डाला. इस सीट से बीजेपी के गोपाल अग्रवाल और कांग्रेस के अमर वरादे चुनावी मैदान में हैं.
एक्टर और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन और एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे अपना वोट डालने पहुंचे. रवि किशन ने मुंबई के गोरेगांव में वोट डाला, वहीं पद्मिनी अंधेरी वेस्ट वोट डालने पहुंचीं.
मुंबई के सेवरी में दिव्यांग वोटर्स में भी वोटिंग को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है. वोटर व्हील चेयर में अपना वोट डालने पहुंच रहे हैं. चुनाव अधिकारी ऐसे वोटर्स को पोलिंग बूथ तक लेकर जा रहे हैं.
मुंबई के बांद्रा ईस्ट में त्रिकोणीय मुकाबला है. इस सीट पर बागी उम्मीदवार खड़े हो जाने पर मुकाबला दिलचस्प हो चुका है. यहां सुबह से ही लोगों की कतार लग चुकी है. बारिश थमने के चलते लोग घरों से निकलने लगे हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक मुंबई की 10 विधानसभा सीटों पर 5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे अपनी पत्नी और बेटी के साथ वोट डालने पहुंचे. उन्होंने सोलापुर के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला. उनके अलावा उनकी पत्नी किरण राव ने भी पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना वोट डाला.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में कुल 5.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कई दिग्गज उम्मीदवार और बॉलीवुड एक्टर वोट डालने पहुंचे. महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में बारिश भी शुरू हो चुकी है. जिसका असर वोटिंग प्रतिशत पर दिख सकता है.
पूर्व टेनिस प्लेयर महेश भूपति अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता वोट डालने पहुंचे. उन्होंने मुंबई के बांद्रा वेस्ट पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट किया.
महाराष्ट्र विधासनभा चुनाव में अपना वोट डालने पहुंचे गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन आदी गोदरेज ने ग्रोथ को सबसे बड़ी समस्या बताया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कुछ समस्याएं हैं, जिनमें से कृषि भी एक है. महाराष्ट्र के लिए तेजी से बढ़ना बेहद जरूरी है.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग जारी है. लेकिन पुणे के शिवाजी नगर में वोटिंग के दौरान कुछ अलग ही नजारा दिखा. यहां वोटिंग के दौरान बिजली ही नहीं है. जिसके बाद पोलिंग अधिकारियों को मोमबत्ती जलाकर वोटिंग करानी पड़ रही है.
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे. इस मौके पर उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद रहीं. दोनों ने नागपुर में अपना वोट डाला. बता दें कि फडणवीस इसी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. उन्होंने बांद्रा वेस्ट के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की.
बॉलीवुड के स्वीट कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने भी अपना वोट डाल दिया है. वोटिंग के बाद रितेश देशमुख ने ट्विटर पर दोनों की स्याही लगी फोटो शेयर की है. दोनों ने लातूर में अपना वोट डाला
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. इस बार शिवसेना बीजेपी के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रही है. वहीं पहली बार ठाकरे परिवार से आदित्य ठाकरे चुनावी मैदान में उतरे हैं.
एनसीपी नेता शरद पवार ने भी अपना वोट डाला और जनता से अपील की कि वो घरों से निकलकर वोट करने आएं. उन्होंने कहा कि लोग बिना किसी दबाव के वोट करें. उन्होंन साउथ मुंबई के पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट डाला.
महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 10 बजे तक महाराष्ट्र में कुल 5.77 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है. सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक कुल 13.77 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
महाराष्ट्र के अमरावती में स्वाभिमानी पक्ष के उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि उनके विपक्षी दलों ने उनकी कार को आग के हवाले कर दिया. बीच सड़क में जलती कार की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रेगेड की टीम मौके पर पहुंची.
मुंबई में सीनियर एक्टर प्रेम चोपड़ा भी अपना वोट डालने के लिए पहुंचे. उनके अलावा डायरेक्टर-लिरिसिस्ट गुलजार ने भी अपना वोट दिया. दोनों ने बांद्रा वेस्ट में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक कुल 16.34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज करने वाली है. पिछले 5 सालों में महाराष्ट्र में काफी अच्छा काम हुआ है.
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हिस्सा लिया और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सचिन अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे.
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता वोट डालने पहुंचे. दोनों ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट के पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
वंचित बहुजन अघाड़ी के उम्मीदवार पर हमले की खबर सामने आई है. बताया गया है कि नांदेड़ जिले की देगलूर सीट से उम्मीदवार प्रोफेसर रामचंद्र भरांदे अपनी कार से जा रहे थे, तभी उन पर अटैक हुआ. जिसके बाद उनके साथ मारपीट भी की गई. पार्टी की तरफ से कहा जा रहा है कि इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की जा रही है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी अपना वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंचीं. उन्होंने पोलिंग बूथ पर मौजूद 93 साल के एक बुजुर्ग को वोटिंग का हीरो बताया. इस बुजुर्ग का नाम खन्ना था. ईरानी ने कहा, खन्ना जी आज के हीरो हैं. उन्होंने सेना में अपनी सेवा दी है. अब वो 93 साल के हैं और वोट डालने बाहर निकले हैं. अगर इस उम्र में खन्ना जी वोट कर सकते हैं तो आपको कौन रोक रहा है?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. यहां दोपहर 2 बजे तक 30.67 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.
शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने मुंबई के पोलिंग बूथ में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दोनों ने वोट डालकर अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी अपना वोट डालने पहुंचीं. उन्होंने मुंबई के बांद्रा वेस्ट पोलिंग बूथ पहुंचकर अपना वोट डाला.
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने बांद्रा वेस्ट के पोलिंग बूथ पहुंचकर अपना मतदान किया. उनके साथ उनकी पत्नी गौरी ने भी वोट डाला.
पंजाब की गुरुदासपुर सीट से बीजेपी सांसद सनी देओल ने मुंबई के जुहू में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक कुल 31.59 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
पुणे में 102 साल के एक शख्स हाजी इब्राहिम अलीम जोद ने अपने परिवार के साथ लोहगांव में वोट डाला है. उन्होंने कहा, "मैं 4 दिनों से अस्पताल में भर्ती हूं, लेकिन आज मैं यहां वोट डालने के लिए आया हूं. मैं आप सभी से वोट डालने का अनुरोध करता हूं."
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक कुल 43.23 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कुल 44.78 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे में ईवीएम मशीन पर स्याही फेंकने के आरोप में बीएसपी नेता सुनील खंबे को गिरफ्तार किया गया है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. इलेक्शन कमीशन की ऐप के मुताबिक, सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक महाराष्ट्र में कुल 55.31 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
महाराष्ट्र में सोमवार को शाम 6 बजे तक 60.50 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव आयोग ने बताया, यहां वोटिंग अभी भी जारी है, इसलिए वोटिंग परसेंटेज बढ़ने की संभावना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)