हसीन जहां का दिल पिघला, लेकिन अब मोहम्मद शमी रूठ गए

मोहम्मद शमी अपनी पत्नी हसीन जहां के फोन कॉल का नहीं दे रहे हैं कोई जवाब

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
2012 में हुई थी शमी और हसीन की मुलाकात
i
2012 में हुई थी शमी और हसीन की मुलाकात
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पहले हसीन ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए और उनके किसी फोन का जवाब नहीं दिया. अब अपने घायल पति का हालचाल जानने जब हसीन उनसे मिलने गईं, तो शमी ने बात तक नहीं की.

हसीन जहां ने कहा, “मोहम्मद शमी घायल हैं. मैं उनसे गाजियाबाद मिलने गईं. लेकिन उन्होंने मेरे से बात नहीं की. वह मेरी बेटी के साथ खेलें, लेकिन मुझसे एक बार भी बात नहीं की. उन्होंने मुझे चुनौती देते हुए कहा कि हमारी मुलाकात अब कोर्ट में होगी.”

हाल ही में शमी आईपीएल मैचों की तैयारी के लिए देहरादून में प्रैक्टिस के लिए गए थे. वहां से दिल्ली लौटते समय उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई. चोट लगने के कारण उनके सिर पर करीब 3-4 टांके आए.

शमी ने हसीन के फोन का जवाब नहीं दिया

शमी के एक्सीडेंट की खबर मीडिया में आने के बाद हसीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह अपने पति से मिलना चाहती हैं. साथ ही हसीन ने अल्लाह से शमी के जल्दी ठीक होने की दुआ भी की.

मैं अपनी बेटी के साथ शमी से मिलने के लिए बेताब हूं. मैं उन्हें कॉल कर रही हूं. लेकिन न तो वह और न ही उनके परिवार को कोई सदस्य मेरे फोन का जवाब नहीं दे रहा है.
हसीन जहां, मोहम्मद शमी की पत्नी

हसीन जहां ने कहा था, "मेरी लड़ाई उसके खिलाफ है, जो उन्होंने मेरे साथ किया. शारीरिक रूप से मैं उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती थी. वह भले ही मुझे अपनी पत्नी स्वीकार न करें, लेकिन मैं अब भी उनसे प्यार करती हूं, क्योंकि वह मेरे पति हैं."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पत्नी ने लगाए थे गंभीर आरोप

पिछले कुछ दिनों से शमी और उनकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा है. शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर घरेलू हिंसा और दूसरी महिलाओं के साथ संबंध होने के आरोप लगाये थे. इसके बाद इस गेंदबाज के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर मैच फिक्सिंगशमी का भी आरोप लगाया था. इस विवाद के बाद बीसीसीआई ने उनका सालाना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था. शमी की पत्नी ने जो उन पर फिक्सिंग के आरोप लगाए थे, उन्हें बीसीसीआई की जांच कमेटी ने गलत पाया है.

बीसीसीआई एंटी-करप्शन कोड के तहत अब शमी की और ज्यादा जांच नहीं होगी और वो सभी आरोपों से बरी किए गए हैं. इसके बाद बीसीसीआई ने शमी को कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी सड़क हादसे में घायल, सिर पर चोट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Mar 2018,07:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT