ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी सड़क हादसे में घायल, सिर पर चोट

शमी आईपीएल मैचों की तैयारी के लिए देहरादून में प्रैक्टिस के लिए गए हुए थे.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. शमी की कार का एक्सीडेंट हो गया है. जिसमें उन्हें सिर पर चोट लगी है. उन्हें सिर पर करीब 3-4 टांके भी आए हैं.

ये हादसा रविवार सुबह देहरादून में हुआ. दरअसल अपनी पत्नी के आरोपों से विवादों में चल रहे शमी आईपीएल मैचों की तैयारी के लिए देहरादून में प्रैक्टिस के लिए गए थे. शमी प्रैक्टिस के बाद देहरादून से दिल्ली लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हादसे में शमी की आंख के ऊपर माथे पर चोट आई है. जिसमें 3-4 टांके लगाए गए हैं. हादसे के बाद उन्हें सीएमआई अस्पताल ले जाया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक खतरे की कोई बात नहीं हैं. डॉक्टरों ने शमी को आराम करने की सलाह दी है. फिलहाल वो देहरादून में ही आराम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी फिक्सिंग के आरोपों से बरी, मिल गया BCCI कॉन्ट्रैक्ट

पत्नी ने लगाए थे गंभीर आरोप

पिछले कुछ दिनों से शमी और उनकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा है. शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनपर घरेलू हिंसा और दूसरी महिलाओं के साथ संबंध होने के आरोप लगाये थे, जिससे इस गेंदबाज के खिलाफ जमानती और गैर जमानती धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनपर मैच फिक्सिंगशमी का भी आरोप लगाया था.

शमी और उनकी पत्नी के बीच इस विवाद के बाद बीसीसीआई ने उनका सालाना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था. शमी की पत्नी ने जो उनपर फिक्सिंग के आरोप लगाए थे, उन्हें बीसीसीआई की जांच कमेटी ने गलत पाया है. बीसीसीआई एंटी-करप्शन कोड के तहत अब शमी की और ज्यादा जांच नहीं होगी और वो सभी आरोपों से बरी किए गए हैं. जिसके बाद बीसीसीआई ने शमी को कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×