Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हाथरस केस: FSL रिपोर्ट पर सवाल उठाने वाले डॉक्टर बर्खास्त

हाथरस केस: FSL रिपोर्ट पर सवाल उठाने वाले डॉक्टर बर्खास्त

हाथरस केस में MLC रिपोर्ट भी डॉक्टर अजीम की टीम ने ही बनाई थी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
हाथरस केस में पीड़िता का शव बिना परिवार की मर्जी के रात में जला दिया गया था
i
हाथरस केस में पीड़िता का शव बिना परिवार की मर्जी के रात में जला दिया गया था
फाइल फोटो

advertisement

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (जेएनएमसी) के दो अस्थायी कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) की सेवाएं कथित तौर पर हाथरस मामले को लेकर समाप्त कर दी गई हैं

दोनों डॉक्टरों में से एक, मोहम्मद अजीमुद्दीन मलिक ने FSL रिपोर्ट पर सवाल उठाया था. डॉ. अजीम अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के तहत आने वाले जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी और ट्रॉमा सेंटर में मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात थे.

दूसरे डॉक्टर हैं ओबैद इम्तियाजुल हक हैं. उन्होंने खुद को हटाए जाने के कारणों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

हाथरस केस में MLC रिपोर्ट भी डॉक्टर अजीम की टीम ने ही बनाई थी. इसके अलावा उनके सहयोगी डॉ. ओबेद हक को भी पद से सस्पेंड किया गया है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर हक ने मेडिकल लीगल केस रिपोर्ट पर दस्तखत किए थे.
सीएमओ डॉक्टर मलिक को लिखा लेटर(फोटो- क्विंट हिंदी)

इसके पहले उत्तर प्रदेश पुलिस के ADG, लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा था कि पीड़िता के साथ रेप नहीं हुआ है. इसके जवाब में डॉ. मलिक ने कहा था FSL सैंपल रेप के 11 दिन बाद लिया गया था. लेकिन सरकारी नियमों के मुताबिक दुष्कर्म के 96 घंटे के अंदर लिए गए सैंपल से ही रेप की पुष्टि की जा सकती है.

22 अक्टूबर को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (JNMCH) के CMO डॉ. शाह जैदी ने उन्हें पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से नौकरी से निकालने जाने की जानकारी दी है.

दूसरी तरफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि इन डॉक्टर्स को नौकरी से निकाले जाने से हाथरस केस का कोई लेना देना नहीं है. कोरोना संकट की वजह से कुछ डॉक्टर्स बीमार पड़ गए थे इसलिए इन डॉक्टर्स को लीव वैकेंसी पर लाया गया था. लेकिन अब प्रशासन को इनकी सेवाओं की जरूरत नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि हाथरस में पीड़िता के साथ कुछ युवकों ने हैवानियत की और उसके साथ जमकर मारपीट भी हुई. जिसके बाद उसकी रीढ की हड्डी और गर्दन में में चोट आई. घटना के बाद पुलिस की लापरवाही भी देखने को मिली. लेकिन आखिरकार पुलिस ने पीड़िता को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. बताया गया कि पीड़िता को कई दिनों तक जनरल वार्ड में रखा गया, जबकि उसकी हालत गंभीर थी.

वहीं डॉक्टरों ने पीड़िता के शरीर से एसएफएल सैंपल भी करीब 11 दिन बाद लिए थे. जिसके आधार पर यूपी पुलिस के डीजीपी ने कहा था कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ, क्योंकि एसएफएल सैंपल में स्पर्म नहीं पाया गया

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Oct 2020,02:35 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT