advertisement
यूपी के हाथरस में 20 साल की युवती के साथ हुई हैवानियत के बाद अब पुलिस और सरकार की मनमानी साफ नजर आ रही है. पहले तो पुलिस पर इस मामले को लेकर कई बार लापरवाही बरतने के आरोप लगे, पीड़िता की मौत के बाद पुलिस ने जबरन आधी रात को शव का अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन अब यूपी पुलिस ने हाथरस की पीड़िता के पूरे गांव को ही सील कर दिया है. पीड़िता के घर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और वहां किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है. इसी बीच पीड़िता के घर से एक बच्चा किसी तरह पुलिस की नजरों से बचते हुए मीडिया तक पहुंच गया और उसने जो कहानी बताई वो काफी चौंकाने वाली है.
करीब 12-14 साल के इस बच्चे के मुताबिक उसने पुलिसकर्मियों से कहा कि वो गाय के लिए घास लेने जा रहा है. लेकिन उसे पीड़िता के परिवार ने मीडिया के पास जाने को कहा था, इसीलिए वो खेतों से होते हुए सीधा मीडियाकर्मियों तक पहुंच गया. जब मीडिया ने उससे पूछा कि वहां क्या हाल हैं तो उसने बताया,
पीड़िता के परिवार से जो बच्चा मीडिया तक पहुंचा उसने बताया कि पुलिस ने सभी लोगों को कमरे में बंद कर दिया था. साथ ही इस बच्चे ने बताया कि जब फोन से परिवार के लोग वीडियो बनाकर भेज रहे थे तो पुलिस वालों ने सभी के फोन ले लिए.
पीड़िता के चचेरे भाई ने बताया कि अभी उनके घर पर करीब 150 से 200 पुलिस वाले मौजूद हैं. कुछ छत पर तो कुछ दरवाजे के बाहर और कुछ गली में.
पीड़िता के गांव और उसके घर में मीडिया की एंट्री पर लगाई गई रोक को लेकर हाथरस के एसपी प्रकाश कुमार ने कहा कि, जब तक एसआईटी की जांच पूरी नहीं हो जाती है, तब तक गांव में मीडिया की एंट्री बंद रहेगी. इसके अलावा कानून व्यवस्था को देखते हुए किसी भी राजनीतिक प्रतिनिधि मंडल या फिर नेता को भी गांव में आने की इजाजत नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)