Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हाथरस: वो पत्थर पर पड़ी रही, SHO ने कहा था- ‘नौटंकी कर रही है’

हाथरस: वो पत्थर पर पड़ी रही, SHO ने कहा था- ‘नौटंकी कर रही है’

मौत से पहले नाइंसाफी, मौत के बाद भी सम्मान नहीं...

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
यूपी पुलिस पर कई गंभीर आरोप, देरी से उचित इलाज को लेकर भी कई सवाल
i
यूपी पुलिस पर कई गंभीर आरोप, देरी से उचित इलाज को लेकर भी कई सवाल
(फोटो: क्विंट)

advertisement

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप मामले को लेकर सबसे ज्यादा गुस्सा यूपी पुलिस के खिलाफ दिख रहा है. सोशल मीडिया से लेकर नेताओं की बयानबाजी तक में यूपी पुलिस सवालों के घेरे में है. 14 सितंबर को 20 साल की युवती के साथ गैंगरेप होता है और उसे बुरी तरह से पीटा जाता है, यहां तक कि उसकी हड्डियां तक तोड़ी जाती हैं. लेकिन पुलिस ने आखिर तक इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. पीड़िता के भाई का कहना है कि जब अधमरी हालत में उसकी बहन पत्थर पर लेटी थी तो थाने के एसएचओ ने कहा कि ये नौटंकी कर रही है.

दरअसल हाथरस में हुई इस हैवानियत को लेकर पुलिस पर सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं, क्योंकि पुलिस खुद अपने बचाव में बयान बदल रही है. वहीं पुलिस ने समय रहते न तो आरोपियों को गिरफ्तार किया और न ही बालात्कार का मामला दर्ज किया गया.

पुलिस पर क्या हैं आरोप

अगर पुलिस पर आरोपों की बात करें तो सबसे पहले परिवार के लोगों ने ही पुलिस पर उंगली उठाई. ये घटना 14 सितंबर को हुई थी और मीडिया में करीब 28 सितंबर को आई. लेकिन 14 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक परिवार को काफी कुछ झेलना पड़ा. परिवार का आरोप है कि जब पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई तो तुरंत कार्रवाई करने की बजाय परिवार और युवती पर ही सवाल खड़े किए गए. पीड़िता के भाई ने एसएचओ की बदसलूकी को लेकर बताया कि उसने दर्द में कराह रही उसकी बहन को कहा कि वो नौटंकी कर रही है.

इसके बाद प्रशासन ने एसएचओ पर कई भी बड़ी कार्रवाई नहीं की है. बताया गया था कि एसएचओ को लाइन हाजिर किया गया.

युवती के भाई ने बताया कि पुलिस में इस मामले की शिकायत की तो मामला मारपीट और गला दबाने का दर्ज किया गया, इसके बाद आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार भी नहीं किया गया. लेकिन जब समाज के कुछ लोगों ने परिवार के साथ मिलकर पुलिस पर दबाव बनाया तो पुलिस ने करीब पांच दिन बाद गैंगरेप का मामला दर्ज किया. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करना शुरू किया गया. हालांकि भाई ने एनडीटीवी से बात करते हुए ये भी बताया कि पुलिस ने पहले एक आरोपी को पकड़ा फिर उसे छोड़ दिया और दूसरे को पकड़ लिया.
  • पुलिस ने पहले देरी से गैंगरेप का मामला दर्ज किया, लेकिन बाद में इसका खंडन करते हुए कहा कि मेडिकल जांच में दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई
  • पुलिस ने एक और बात का खंडन किया है कि पीड़िता की हड्डियां नहीं तोड़ी गईं थीं, जबकि एम्स की प्रवक्ता और पीड़िता की मां ने इस बात की पुष्टि की थी
  • आधी रात को पीड़िता के शव को जलाए जाने को लेकर भी पुलिस ने खंडन किया है कि परिवार की देखरेख में पूरे रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार हुआ
  • पुलिस की इस बात को परिवार ने ही खारिज किया है और कहा है कि पुलिस ने उन्हें उनकी बेटी को आखिरी बार देखने तक नहीं दिया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीड़िता के इलाज में देरी

अब दूसरा सवाल प्रशासन और पुलिस पर ये उठता है कि आखिर पीड़िता की हालत जब इतनी गंभीर थी कि वो कई दिनों तक होश में भी नहीं आ पाई तो उसे बेहतर इलाज क्यों नहीं दिया गया. आखिर क्यों पीड़िता को करीब 12 दिनों तक हाथरस के ही हॉस्पिटल में रखा गया. जहां न तो उचित इलाज की गारंटी थी और न ही बेहतर डॉक्टरों की. करीब डेढ़ हफ्ते बाद जब पीड़िता की हालत ज्यादा बिगड़ने लगी और तमाम लोग उचित इलाज की मांग करने लगे तो प्रशासन ने पीड़िता को दिल्ली रेफर कर दिया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. पीड़िता ने 15 दिनों बाद दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया.

विपक्षी दलों ने भी उठाए इलाज और पुलिस पर सवाल

यूपी पुलिस की लापरवाही और पीड़िता को बेहतर इलाज नहीं मिलने को लेकर तमाम नेताओं ने भी सवाल उठाए हैं. अखिलेश यादव से लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ऐसे ही गंभीर सवाल उठा चुके हैं. वहीं अब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी एक वीडियो जारी कर कहा है कि कई दिनों तक पीड़ित परिवार की आवाज को नहीं सुना गया. उन्होंने कहा,

“हाथरस की लड़की के साथ जो हैवानियत हुई वो हमारे समाज के लिए एक कलंक है. यूपी सरकार क्या कर रही थी? हफ्तों तक पीड़ित परिवार की आवाज को नहीं सुना गया. पूरे मामले को दबाने की कोशिश हुई. समय पर बच्ची को सही इलाज नहीं दिया गया. मैं कहना चाहती हूं कि हाथरस की निर्भया की मृत्यु नहीं हुई है, उसे एक निष्ठुर सरकार और प्रशासन द्वारा मारा गया है. जब वो जिंदा थी तो उसकी सुनवाई नहीं हुई, लेकिन मृत्यु के बाद उसे उसके घर की मिट्टी और हल्दी भी नसीब नहीं होने दी. उसे उसके परिवार को नहीं सौंपा गया.”

अंधेरे में अंतिम संस्कार की जल्दी क्यों?

अब एक और गंभीर सवाल पुलिस पर पीड़िता की मौत के बाद उठने लगा. जब पीड़िता का शव परिवार को नहीं सौंपा गया तो काफी हंगामा हुआ. तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने सफदरजंग हॉस्पिटल में इसे लेकर प्रदर्शन किया. लेकिन यूपी पुलिस ने आधी रात को करीब ढ़ाई बजे पीड़िता के शव को एक सुनसान जगह पर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन इस दौरान परिवार के कोई भी लोग वहां मौजूद नहीं दिखे.

एक पिता को अपनी बेटी को मुखाग्नि देने का भी मौका नहीं दिया गया. मीडिया पहुंची तो पुलिस जवाब देने से कतराने लगी. जब आरोप लगे तो, पुलिस इससे सीधा मुकर गई और कहा गया कि परिवार की मौजूदगी में तमाम रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार हुआ. अब सवाल उठता है कि क्या प्रशासन ने अपने स्तर पर ही ये फैसला ले लिया या फिर सरकार की तरफ से ऐसा करने के निर्देश जारी हुए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Sep 2020,09:50 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT