Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हाथरस गैंगरेप: SIT गठित, शहर में प्रदर्शन, पुलिस का लाठीचार्ज

हाथरस गैंगरेप: SIT गठित, शहर में प्रदर्शन, पुलिस का लाठीचार्ज

29 सितंबर को गैंगरेप की शिकार 19 वर्षीय दलित लड़की की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश की हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद देशभर में उसे इंसाफ दिलाने की मांग हो रही है. इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार सुबह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की. सीएम ने भी इस मामले में SIT गठित करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने का निर्देश दिया है. वहीं, हाथरस में दलित समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन के हिंसक होने पर शहर में तनावपूर्ण माहौल है, जिसके बाद मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है.

29 सितंबर को गैंगरेप की शिकार 19 वर्षीय दलित लड़की की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी. इसके बाद घरवालों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने आधी रात को उसका अंतिम संस्कार कर दिया और परिवार को शामिल भी नहीं होने दिया.

दलित समाज का विरोध प्रदर्शन

हाथरस में दलित समाज के लोगों का आक्रोश देखने को मिला. लोग बाजार बंद कर सड़कों पर उतर आए. गुस्साए लोगों ने पत्थरबाजी की और बाइक को आग लगाने की भी कोशिश की. दलित समाज के लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया.

पीड़िता के परिवार से मिलने गए बीजेपी नेताओं को भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. लोगों ने ‘गो बैक’ के नारे भी लगाए.

SIT करेगी मामले की जांच

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय SIT गठित की है. इसमें अध्यक्ष सचिव गृह भगवान स्वरूप, चंद्रप्रकाश, पुलिस उपमहानिरीक्षक और सेनानायक पीएसी आगरा पूनम, सदस्य होंगे. योगी आदित्यनाथ ने मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने और जरूरी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.

पीएम ने की सीएम से बात

देशभर में उठी इंसाफ की मांग के बाद, पीएम मोदी ने बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की. सीएम ने खुद ट्वीट कर बताया कि पीएम ने हाथरस की घटना पर उनसे बात की और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए कहा.

लड़की को आई थी गंभीर चोटें

14 सितंबर को गांव के ही 'अगड़ी जाति' के चार युवकों ने लड़की का गैंगरेप किया था. लड़की को जान से मारने की कोशिश की गई थी. हैवानियत की सभी हदें पार करते हुए आरोपियों ने लड़की की जीभ काट दी थी. लड़की की गर्दन पर भी गंभीर चोटें आई थीं. इसके अलावा, उसे रीढ़ से संबंधित गंभीर चोट लगी थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Sep 2020,12:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT