advertisement
दिल्ली में घने कोहरे और खराब एयर क्वालिटी की वजह से कई ट्रेनें और फ्लाइट लेट हैं. राष्ट्रीय राजधानी के आसपास में गहरी धुंध और कोहरे से कम से कम दस ट्रेनें लेट से चल रही हैं. कई एयरलाइंस ने अपनी फ्लाइट लेट होने का ट्वीट किया है.
दिल्ली एयरपोर्ट से कुछ फ्लाइट्स की उड़ानें भी लेट हैं. अरावल और डिपार्चर दोनों रुका हुआ है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली में धुंध की वजह से विजिविलिटी सिर्फ 50 मीटर तक रह गई थी. SAFAR के मुताबिक दिल्ली में 18 जनवरी की सुबह को एयर क्वालिटी बेहद खराब थी. उसने गहरी धुंध और खराब एयर क्वालिटी की वजह से लोगों को घरों से बाहर ज्यादा शारीरिक गतिविधियों में हिस्सा न लेने की सलाह दी है.
दिल्ली हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘विमानों का परिचालन रुका हुआ है. बहुत कम विमानों ने उड़ान भरी है और वह भी उनके आकार, विजिबिलिटी और उड़ान भरने के लिए वायु यातायात नियंत्रण मंजूरी के आधार पर.
एक अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे से सात बजे तक विमानों को उड़ान भरने से पूरी तरह रोक दिया गया तथा सुबह छह बजे और सात बजकर 20 मिनट के बीच रुक-रुककर विमान उतरे. घने कोहरे के कारण सुबह सात बजे के बाद भी विमानों को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई. सिंगापुर से आईजीआई हवाईअड्डे आ रहे एक विमान का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया. उसे कोलकाता ले जाया गया.
दिल्ली में रनवे पर उड़ान भरने के लिए 125 मीटर की न्यूनतम दृश्यता की आवश्यकता होती है. अधिकारी ने बताया कि घने कोहरे के कारण शुक्रवार तड़के चार बजे से ही दिल्ली हवाईअड्डे पर विजिबिलिटी बहुत कम है. विस्तारा एयरलाइन ने शुक्रवार को सुबह आठ बजकर 23 मिनट पर ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली में घने कोहरे और खराब दृश्यता के कारण विमानों के आगमन एवं प्रस्थान में देरी की संभावना है जिससे पूरे नेटवर्क में उड़ानों पर काफी असर पड़ सकता है. जेट एयरवेज ने भी सुबह छह बजकर 33 मिनट पर ट्वीट किया कि दिल्ली हवाईअड्डे के साथ-साथ बेंगलुरू हवाईअड्डे पर भी घने कोहरे के कारण उसके कुछ विमानों का ऑपरेशन रुका हुआ है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक दिल्ली के अलावा पश्चिमी यूपी, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड में जबरदस्त कोहरा हो सकता है. असम और मेघालय में भी घना कोहरा हो सकता है. फिलहाल उत्तरपश्चिम से आ रही सर्द हवाएं बुधवार को दिल्ली पहुंच गई. बुधवार से राजधानी में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही थी. गुरुवार को दिल्ली का तापमान सात से आठ डिग्री के बीच रहा. बादलों की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)