Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20191 सितंबर से नए ट्रैफिक रूल, जानिए किस उल्लंघन पर कितना बढ़ा चालान 

1 सितंबर से नए ट्रैफिक रूल, जानिए किस उल्लंघन पर कितना बढ़ा चालान 

शराब पीकर गाड़ी चलाते समय पहली बार पकड़े जाने पर भारी जुर्माना और जेल 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में होगी अब कड़ी सजा 
i
ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में होगी अब कड़ी सजा 
(फोटो : रॉयटर्स) 

advertisement

ट्रैफिक नियमों को तोड़ना अब बहुत भारी पड़ने जा रहा है. 1 सितंबर से लागू नए नियमों के मुताबिक ट्रैफिक रूल तोड़ने पर लगने वाला जुर्माना पहले की तुलना में काफी बढ़ चुका है.

केंद्र सरकार ने संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के 63 उपबंधों को लागू करने को लेकर नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर चुकी है. ये सभी 63 उपबंध यातायात नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने से संबंधि‍त हैं. इनके मुताबिक नियमों के अलग-अलग उल्लंघन भारी जुर्माने और जेल की सजा का प्रावधान है.

शराब पीकर गाड़ी चलाते समय पहली बार पकड़े जाने पर 6 माह की जेल या 10 हजार रुपए का जुर्माना और दूसरी बार पकड़े जाने पर 2 साल की जेल और 15 हजार रुपए के जुर्माने का प्रावधान है. ओवरलोडिंग पर दस हजार रुपए जुर्माना या फिर 6 माह की जेल दूसरी बार 15 हजार का जुर्माना, 2 साल की जेल हो सकती है. ट्रैफिक लाइन तोड़ने, फोन पर बात करके गाड़ी चलाने पर 5 हजार का जुर्माना 6 से 12 माह की जेल दूसरी बार 10 हजार का जुर्माना 2 साल की जेल हो सकती है.

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में ये हैं सजा

  • इमरजेंसी गाड़ी को जगह न देने पर 10 हजार का जुर्माना
  • टैक्सी एग्रीगेटरों पर ड्राइविंग लाइसेंस के उल्लंघन में 1 लाख जुर्माना
  • ओवर स्पीडिंग पर पांच हजार रुपये तक जुर्माना, तीन महीने जेल
  • बगैर इंश्योरेंस के गाड़ी चलाने पर 2 हजार रुपये जुर्माना
  • बगैर हेलमेट के गाड़ी चलाने पर एक हजार का जुर्माना
  • तीन महीने तक के लिए लाइसेंस होगा सस्पेंड
  • नाबालिग से अपराध होता है तो अभिभावक/गाड़ी मालिक दोषी
  • इस हालत में गाड़ी का लाइसेंस हो सकता है रद्द
  • ट्रैफिक उल्लंघन के आरोप में 500 रुपये जुर्माना
  • बगैर लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर 10 हजार का जुर्माना
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इमरजेंसी व्हीकल को रास्ता नहीं दिया तो 10 हजार का जुर्माना

नए नियमों के मुताबिक, इमरजेंसी व्हीकल्स को रास्ता न देने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा वहीं गाड़ी चलाने की अयोग्यता के बावजूद गाड़ी चलाने पर भी 10 हजार रुपये का जुर्माना है. ओला उबर जैसे एग्रीगेटर अगर ड्राइविंग लाइसेंस का उल्लंघन करने पर एक लाख रुपये का जुर्माना है.

बगैर हेलमेट के गाड़ी चलाया तो दो हजार का जुर्माना,लाइसेंस होगा सस्पेंड

बगैर इंश्योरेंस के गाड़ी चलाने पर भी 2 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. बगैर हेलमेट के गाड़ी चलाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना देना होगा और तीन महीने तक लाइसेंस सस्पेंड रहेगा. अगर नाबालिग से रोड से जुड़ा कोई अपराध होता है तो उसके अभिभावक या गाड़ी के मालिक को दोषी ठहराया जाएगा और लाइसेंस रद्द हो जाएगा.

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर अब 100 रुपये की जगह 500 रुपये का जुर्माना देना होगा. यातायात प्राधिकरणों के आदेश के उल्लंघन पर अब कम से कम 2000 रुपये का जुर्माना होगा. पहले यह 500 रुपये था. बगैर लाइसेंस की गाड़ी के गैर अधिकृत इस्तेमाल पर 5000 रुपये का जुर्माना लगेगा. वहीं बगैर लाइसेंस के ड्राइविंग पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाने पर पांच हजार का जुर्माना लगेगा. जबकि शराब पीकर गाड़ी चलाने 10 हजार का जुर्माना लगेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Aug 2019,05:48 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT