ADVERTISEMENTREMOVE AD

शताब्दी,तेजस जैसी ट्रेनों के किराये में 25% छूट,नियम यहां जानें

रेलवे उन ट्रेनों के किरायों में 25 फीसदी की छूट दे रहा है, जिनमें कम यात्री सफर करते हैं. यह छूट सितंबर से शुरू होगी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रेलवे उन ट्रेनों के किरायों में 25 फीसदी की छूट देने जा रहा है, जिनमें कम यात्री सफर करते हैं. यह छूट अगले महीने से शुरू होगी. इसके तहत शताब्दी एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, डबल डेकर, इंटरसिटी जैसी ट्रेनें शामिल हैं. रेलवे ने इन ट्रेनों की टिकट बिक्री को बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है. इन ट्रेनों में एक बार ये स्कीम लागू होने के बाद फ्लैक्सी-फेयर स्कीम या शताब्दी ट्रेनों में दिए जाने वाले ग्रेडेड डिस्काउंट खत्म हो जाएंगे. आइए जानते हैं क्या हैं नए नियम और किन ट्रेनों में कितनी मिलेगी छूट.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेलवे ने सितंबर से जिस छूट का जो ब्योरा दिया है वह उस तरह है

  1. पिछले साल एक महीने में 50 फीसदी खाली रहने वाली ट्रेनों के टिकट पर 25 फीसदी छूट मिल सकती है
  2. डिस्काउंट बेस किराये के अधिकतम 25 फीसदी तक ही होगा
  3. डिस्काउंट बेस किराये पर ही मिलेगा. बाकी रिजर्वेशन फीस, सुपरफास्ट चार्ज और जीएसटी पहले जैसे ही लागू होंगे
  4. छूट यात्रा के अंतिम या आखिरी चरण या दोनों के लिए मिल सकती है. छूट शुरू से अंत तक की यात्रा के लिए भी मिल सकती है
  5. छूट मिलने के बाद यात्रियों का कैटरिंग विकल्प खत्म नहीं होगा.
  6. छूट पूरे साल, पूरे महीने या साल के किसी हिस्से या या सीजनल या वीकेंड पर भी मिल सकती है
  7. रेलवे छूट के लिए चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कारों की समीक्षा कर रहा है ताकि खाली सीटों का जायजा मिल सके
  8. रेलवे के मुताबिक वह सीटों को भरने और कमाई में बढ़ोतरी के लिए ये छूट लागू करने जा रहा है.
  9. रेलवे ने साफ किया है कि इन छूट के अलावा पहले से मौजूद छूट भी जारी रहेंगी
  10. मौजूदा छूट स्कीम के तहत कवर होने वाली इन ट्रेनों पर नई छूट लागू नहीं होगी . ये ट्रेनें हैं-

12007/12008 चेन्नई सेंट्रल मैसूर शताब्दी एक्सप्रेस, बेंगलुरू-मैसूर-बेंगलुरू सेक्शन तक

12010 अहमदाबाद- मुंबई सेंट्रल शताब्दी ट्रेन, अहमदाबाद-बड़ोदरा सेक्शन तक

12042 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस, जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन सेक्शन तक

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×