Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बारिश से 'बर्बादी': यूपी में 36 की मौत, हिमाचल-उत्तराखंड में जनजीवन अस्त व्यस्त

बारिश से 'बर्बादी': यूपी में 36 की मौत, हिमाचल-उत्तराखंड में जनजीवन अस्त व्यस्त

Monsson Rain: हिमाचल में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक आठ लोगों की मौत हुई है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>बारिश से 'बर्बादी': यूपी में 36 की मौत, हिमाचल-उत्तराखंड में जनजीवन अस्त व्यस्त</p></div>
i

बारिश से 'बर्बादी': यूपी में 36 की मौत, हिमाचल-उत्तराखंड में जनजीवन अस्त व्यस्त

(फोटोः PTI)

advertisement

उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश से लेकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश ने कहर बरपाया है. अब तक बारिश की वजह से अलग-अलग राज्यों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हैं. स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक बुलाई है.

यूपी में लगातार बारिश से 24 घंटे में 36 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से पिछले 24 घंटे में 36 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राज्य में बिजली गिरने से 17, डूबने से 12 और भारी बारिश से सात लोगों की मौत हुई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनहानि पर दु:ख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये की राहत राशि वितरित करने और विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में घायल हुए लोगों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं.

इस मानसून सीजन के दौरान उत्तर प्रदेश में पहले ही 11 प्रतिशत अधिक वर्षा हो चुकी है, जिससे नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है, शहरों में यातायात प्रभावित हुआ है और ग्रामीण इलाकों में खेत जलमग्न हो गए हैं.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के 75 जिलों में से लगभग 68 जिलों में बारिश हुई है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सामान्य से 56 प्रतिशत अधिक या "अतिरिक्त" बारिश हुई है. मुजफ्फरनगर में सबसे ज्यादा 67.4 मिमी, मेरठ में 56 मिमी, नजीबाबाद में 42 मिमी, झांसी में 39 मिमी और अलीगढ़ में 25 मिमी बारिश हुई है.

हिमाचल में आठ लोगों की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में आसमान से आफत बरस रही है. मौसम विभाग ने सोमवार को लगातार तीसरे दिन भारी से अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. अत्‍यधिक बारिश के कारण राज्‍य में कई स्‍थानों पर भूस्खलन की खबरें हैं. राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, पूरे हिमाचल में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक आठ लोगों की मौत हुई है.

राज्य सरकार ने घोषणा की है कि राज्य में भारी बारिश को देखते हुए सोमवार और मंगलवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.

एनडीआरएफ की एक टीम ने देर रात के ऑपरेशन में मंडी जिले के नगवाईं गांव के पास ब्यास नदी में फंसे छह लोगों को बचाया. लगातार बारिश के बाद नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इस बीच, कुल्लू जिले के कसोल में फंसे पांच लोगों को भी बचाया गया है.

वहीं राज्या सरकार ने भारी बारिश के मद्दे नजर लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, पिछले 36 घंटों में राज्य में 13 भूस्खलन और अचानक बाढ़ की नौ घटनाएं सामने आई हैं. मंडी, कुल्लू और लाहौल और स्पीति जिले भारी बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, जिससे निजी और सरकारी संपत्ति दोनों को काफी नुकसान हुआ है.

उत्तराखंड में मकान ढहने से दो लोगों की मौत

उत्तराखंड में भी बारिश ने कहर बरपाया है. उधम सिंह नगर में दो घरों के कुछ हिस्से ढह जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. वहीं केदारनाथ से 11 तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक जीप टेहरी गढ़वाल जिले के मुनि की रेती इलाके में गंगा नदी में गिर गई. तीन यात्रियों की मौत हो गई, और पांच घायल हो गए. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमें अन्य तीन लापता लोगों के लिए तलाशी अभियान चला रही हैं.

देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है. नैनीताल में 13 जुलाई तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है, जबकि अल्मोड़ा में 10 से 12 जुलाई तक का अवकाश घोषित किया गया है. देहरादून में फिलहाल सोमवार के लिए छुट्टी घोषित की गई है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों और आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केजरीवाल ने बारिश, यमुना के बढ़ते जलस्तर पर बुलाई बैठक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में लगातार हो रही भारी बारिश के साथ-साथ यमुना के बढ़ते जलस्तर से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए सोमवार को एक बैठक बुलाई है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सचिवालय में होने वाली बैठक में मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी, दिल्‍ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकारी और सभी सरकारी विभागों के प्रमुख शामिल होंगे.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में जुलाई के महीने में 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश का 41 वर्ष का रिकॉर्ड टूट गया है. साल 1982 के बाद यह 24 घंटे में सबसे ज्यादा 153 मिलीमीटर बारिश हुई है. इससे पहले 1982 में 169.9 मिमी बारिश हुई थी.

दिल्ली में बारिश की वजह से मंत्री आतिशी के आवास में भी पानी भर गया.

(फोटो: PTI)

दिल्ली में भारी बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को देखते हुए सोमवार को दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद करने का फैसला किया गया है.

पंजाब में बाढ़ से बिगड़े हालात के बाद सेना तैनात

लगातार तीसरे दिन जारी बारिश और नदियों में भारी जल प्रवाह के कारण पंजाब के रोपड़ और पटियाला जिलों में बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है. इस बीच राहत- बचाव और नदियों- नहरों के तटबंधों को मजबूत करने के लिए सोमवार को सेना को तैनात किया गया है. सेना के एक प्रवक्ता ने IANS को बताया, "पटियाला और रोपड़ के उपायुक्तों से नदी और नहर में आई दरारों के मद्देनजर मदद मांगी गई है."

चंडीगढ़ में बीते 24 घंटों के दौरान 322 मिमी बारिश हुई है, जिससे यहां 23 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है. यहां जुलाई के किसी एक दिन में इतनी बारिश पहले कभी नहीं देखी गई थी.

बारिश के कारण फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, रूपनगर और पटियाला में हालात खराब हैं. पानी भरने की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात  के कुछ स्थानों पर अगले 3 दिनों तक भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों में पूरे क्षेत्र में मध्यम से तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. कर्नाटक और केरल में अगले 5 दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT