Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली से केरल तक आफत की बारिश, कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी

दिल्ली से केरल तक आफत की बारिश, कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी

बारिश और भूस्खलन केरल में 21 लोगों की जान ली है. तो वहीं उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी कर चार धाम की यात्रा रोक दी है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी
i
उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

फोटो-क्विंट

advertisement

देशभर के राज्यों में बारिश (Heavy Rains) हो रही है. ऐसा लग रहा है जैसे मॉनसून की वापसी हो चुकी है. कई राज्यों में रेड या तो ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश से सबसे ज्यादा केरल राज्य प्रभावित हुआ है, बारिश और भूस्खलन की वजह से वहां अब तक 21 लोगों की जान जा चुकी है जबकि कई लोग लापता हो गए हैं.

तो वहीं उत्तराखंड में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है. यात्रियों को बद्रीनाथ और चारधाम की यात्रा न करने की सलाह दी गई है. वहीं दिल्ली में भी सुबह से बारिश जारी है.

दिल्ली, यूपी, हिमाचल समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका

केवल केरल और उत्तराखंड ही नहीं बल्कि बंगाल में 20 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना है. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है. साथ ही झारखंड, पंजाब, बिहार, छत्तीसगढ़, तमील नाडु और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बारिश का असर देखने को मिल सकता है.

वहीं दिल्ली और आसपास के शहरों में रात भर कई घंटों की भारी बारिश के बाद कई हिस्सों में जलजमाव देखा गया, जिससे आज सुबह ट्राफिक की समस्या भी देखने को मिली.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि "पूरी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी तीव्रता के साथ बारिश जारी रहेगी."

आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 3 मिमी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने बेमौसम बारिश के लिए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) को जिम्मेदार ठहराया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उत्तराखंड में क्या स्थिति है?

उत्तराखंड में पिछले तीन से चार दिनों से अलर्ट जारी है. फिलहाल चमोली में देर रात से बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक चमोली में आज बादल छाए रहने के साथ तेज बारिश होगी. भारी बारिश की वजह से राज्य में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल समेत आंगनबाड़ी भी बंद रहेंगी.

चार धाम यात्रा को रोक दिया है. प्रशासन ने यात्रियों के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए हैं.

केरल का हाल सबसे बेहाल

केरल में बाढ़ और भूस्खलन होने की वजह से हालात और भी ज्यादा बिगड़ गए हैं. अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 13 की मौत कोट्टायम जबकि 8 की इडुक्की में हुई हैं. पठानमथिट्टा के पहाड़ी इलाके बाढ़ से ज्यादा प्रभावित हैं. कई लोगों के लापता होने की सूचना भी मिली है.

मौसम विभाग ने तिरुवनंतपुरम, पठानमथिट्टा, कोल्लम, कोट्टायम, अलाप्पुझा, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम और कोझीकोड जिलों में यलो अलर्ट जारी किया हुआ है. वायुसेना बचाव और राहत के काम में लगी है. सेना की ओर से अब तक कुल 3 टुकड़ियां तैनात की गई हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT