advertisement
प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा कथित जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के संबंध में झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की गिरफ्तारी से पहले का एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें हेमंत सोरेन ने दावा किया कि उन्हें जाली कागज बनाकर, फर्जी शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया जा रहा है. जेएमएम नेता ने आरोप लगाया "जिस तरह राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार बिहार हुआ है, अब ये दूसरा शिकार झारखंड को बनाना चाहते हैं. "
हेमंत सोरेन ने अपने वीडियो संदेश की शुरुआत "जोहार" से कही और कहा, "साथियों आज ईडी मुझे गिरफ्तार करने आई है, दिनभर हमसे से पूछताछ करने और समय बीताने के बाद उन लोगों ने सुनियोजित ढंग से मुझे गिरफ्तार करने का फैसला सुनाया है और उन विषय पर जो चीजें मुझसे जुड़ी ही नहीं हैं."
सोरेन ने आगे कहा, "ED का दावा है कि मैं साढ़ आठ एकड़ जमीन का मालिक हूं, लेकिन वो ऐसी जमीन का दावा कर रहे हैं जो कभी बिकती ही नहीं. हालांकि, उन्हें मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला. लेकिन इन लोगों ने दिल्ली में भी छापेमारी करके मेरी छवि खराब करने की कोशिश की."
हेमंत ने कहा, "आज एक लोकप्रिय सरकार आदिवासी के दम पर जीत कर राज्य की जनता की सेवा कर रही थी. आज लगता है ये वक्त मेरे लिए खत्म हो रहा है. अब एक नई लड़ाई, हमें लड़नी होगी. ऐसे सामंती विचारों के साथ और ऐसे तंत्रों के साथ जो निर्दोष गरीब, दलित, आदिवासी और पिछड़ों पर अत्याचार करते हैं. हम उनको मजबूत भी करेंगे और संघर्ष भी करेंगे."
जेएमएम नेता ने कहा कि मुझे गिरफ्तार का डर नहीं है क्योंकि "मैं शिबू सोरेन का बेटा हूं, संघर्ष हमारे खून में हैं. हम संघर्ष करेंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे." उन्होंने कहा कि फर्जी कागज के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की जा रही है लेकिन "आज नहीं तो कल सत्य की विजय होगी."
उन्होंने कहा कि जिस तरह राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार बिहार हुआ है, अब ये दूसरा शिकार झारखंड को बनाना चाहते हैं. लेकिन मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हेमंत सोरेन झारखंड के हर लोगों के दिल में हैं और रहेगा. हमने जिस तरह से झारखंड के विकास के लिए काम किया, बुजुर्गों की सेवा की, नौजवानों को रोजगार दिया, महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम, वो एक लंबा इतिहास लिखेगा.
हेमंत सोरेन ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी पर विरोधी अपने ना 'पाक' इरादे पर कामयाबी की पीठ थपथपाएंगे लेकिन झारखंड की जनता संवेदनशील और कर्मठ है, हम ईमानदारी के साथ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और जनता का हमें सहयोग मिलेगे.
इससे पहले हेमंत सोरेन ने महागठबंधन के विधायकों के नाम एक पत्र लिखा और चार साल तक सरकार में सहयोग देने के लिए उनका धन्यवाद किया. जेएमएम नेता ने कहा कि अगर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है तो विधायक दल के नए नेता चंपई सोरेन होंगे. उन्होंने विधायकों से अनुरोध किया कि उनकी गैरमौजूदगी में सभी उनके पिता और माता, जिनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है उनका ख्याल रखें.
वहीं, हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इससे पहले उन्होंने हाईकोर्ट का रूख किया था लेकिन गुरुवार को उन्होंने याचिका वापस ले ली. वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि सोरेन हाई कोर्ट में दायर याचिका वापस ले रहे हैं. CJI मामले की सुनवाई शुक्रवार (2 फरवरी) को करने पर सहमत हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)