ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेमंत सोरेन को ED ने किया गिरफ्तार- झारखंड CM पद से इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे नए सीएम

Hemant Soren की गिरफ्तारी से पहले ईडी के अधिकारी दिन भर उनसे पूछताछ करते रहे.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

Hemant Soren Resign as Jharkhand CM: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार, 31 जनवरी की रात गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा. दूसरी तरफ चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. यानी वो झारखंड के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. चंपई सोरेन मौजूदा सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री हैं.

ED की कार्रवाई के खिलाफ हेमंत सोरेन ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाता है. इस मामले पर गुरुवार, 1 फरवरी को सुबह 10:30 बजे सुनवाई शुरू होगी. इसके अलावा हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में विभिन्न आदिवासी संगठनों ने कल झारखंड बंद बुलाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इससे पहले रांची में राजभवन, सीएम आवास और प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है.

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से पहले ईडी के अधिकारी दिन भर उनसे पूछताछ करते रहे.

दूसरी तरफ आज ही झारखंड पुलिस ने हेमंत सोरेन के बारे में "झूठी खबर" फैलाकर उनकी "छवि खराब करने" के आरोप में ईडी के अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की है.

पुलिस के अनुसार, सोरेन द्वारा अपने दिल्ली आवास पर हुई ईडी की छापेमारी पर पुलिस को शिकायत लिखने के बाद FIR दर्ज की गई थी. पुलिस ने बताया कि FIR एससी/एसटी एक्ट के प्रावधानों के तहत दर्ज की गई है.

ईडी ने सोरेन को 10 समन जारी किए

गौरतलब है कि कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी के अधिकारी रविवार, 29 जनवरी को सोरेन के दक्षिण दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे थे. हालांकि सोरेन वहां मौजूद नहीं मिले. ईडी का दावा है कि आवास से 36 लाख रुपये नकद, बेनामी नाम से रजिस्टर्ड एक बीएमडब्ल्यू एसयूवी कर और दस्तावेज जब्त किए गए हैं. ईडी टीम करीब 13 घंटे तक वहां डेरा डाले रही.

ईडी ने सोरेन को अब तक 10 समन जारी किए हैं. 31 जनवरी से पहले 20 जनवरी को उनके रांची आवास पर सात घंटे तक पूछताछ की गई थी.

हेमंत सोरेन पर क्या आरोप हैं?

सोरेन के खिलाफ जो मामले चल रहे हैं वो कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले हैं. रांची के बड़गाई में एक 8.46 एकड़ ट्राइबल लैंड है. आरोप है कि यह पूरी जमीन ही हेमंत सोरेन की है.  इसके अलावा सीएम सोरेन के खिलाफ साहेबगंज जिले में अवैध खनन मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की भी जांच की जा रही है. 

मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसमें 2011 बैच की आईएएस अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं, जो राज्य समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त के रूप में कार्यरत थीं.

हेमंत सोरेन ने दावा किया है कि वह एक बड़ी साजिश के निशाने पर हैं. राज्य मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा, "उनके खिलाफ बीजेपी की साजिश कुछ समय के लिए सफल हो गई है. लेकिन हमारी सरकार के पास बहुमत है और यह जारी रहेगी."

हेमंत सोरेन ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका में ED द्वारा सीएम को सेक्शन 50 के तहत दिए गए समन को चुनौती देते हुए कहा गया है कि ED अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर बार-बार उन्हें समन कर रही है. इस मामले पर गुरुवार को सुबह 10:30 बजे जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की बेंच सुनवाई करेगी.

राज्य में किसके पास कितनी सीटें?

झारखंड में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. यहां जानिए कि राज्य की 81 सीटों वाली विधान सभा में किस पार्टी के पास कितने विधायक हैं:

महागठबंधन सरकार- कुल: 49 सीटें

  • JMM: 29 सीटें

  • कांग्रेस: ​​17 सीटें

  • एनसीपी: 1 सीट

  • CPI(ML)L: 1 सीट

  • RJD: 1 सीट

विपक्ष- 31 सीटें

  • बीजेपी: 26 सीटें

  • AJSU: 3 सीटें

  • निर्दलीय: 2 सीटें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×