advertisement
आज एक उच्च स्तरीय मीटिंग में कोरोना के बीच 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं और प्रोफेशनल कोर्स के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम पर चर्चा होगी. इस मीटिंग में चार केंद्रीय मंत्री, राज्यों के शिक्षामंत्री और शिक्षा मंत्रालयों के सचिव मौजूद होंगे.
मीटिंग की अध्यक्षता राजनाथ सिंह करेंगे. उनके अलावा मीटिंग में शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय महिला एवम् बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और सूचना एवम् प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर मौजूद रहेंगे.
बता दें CBSE और दूसरे राज्यों के बोर्ड अपनी 12वीं की परीक्षाएं पोस्टपोन कर चुके हैं. शिक्षा मंत्रालय और CBSE नए तरीके खोज रही हैं, जिनसे परीक्षाएं भी करवाई जा सकें और छात्रों-शिक्षकों की सुरक्षा भी निश्चित की जा सके.
बहुत सारे स्टेट और नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम भी पहले पोस्टपोन हो चुके हैं. इनमें ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन्स, नेशनल एलिजिबिल्टी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) भी शामिल हैं.
रमेश पोखरियाल ने छात्रों और उनके पेरेंट्स से महामारी के बीच परीक्षाएं करवाने पर सुझाव भी मांगे थे. उन्होंने इन सुझावों को उनके ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करने के लिए कहा था. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी छात्रों, शिक्षकों और माता पिता से केंद्र सरकार को सुझाव देने के लिए कह चुके हैं.
पढ़ें ये भी: यास से निपटने के लिए ओडिशा-बंगाल में तैयारियां, PM की समीक्षा बैठक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)