advertisement
Highest Paid Athletes of 2022: 2022 खत्म हो रहा है. खेल की दुनिया के लिए ये साल कोविड से वापसी का साल रहा. फुटबॉल, बास्केटबॉल और क्रिकेट जैसे देश और दुनिया के लोकप्रिय खेलों के लोकप्रिय खिलाड़ियों की आय भी इस साल घटी-बढ़ी. कमाई के मामले में फुटबॉल में एम्बाप्पे इस साल टॉप पर आ गए तो क्रिकेट में विराट कोहली का राज कायम है. देखिए इस साल इन तीन खेलों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 3 खिलाड़ी कौन हैं.
किलियन एम्बाप्पे -फोर्ब्स 2022 की टॉप कमाई वाले फुटबॉलर्स की लिस्ट में एमबाप्पे पहले नंबर पर हैं. इस साल उनकी कुल कमाई 128 मिलियन के करीब है. रोनाल्डो और मेसी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने 2018 में पहली बार 100 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड पार किया था, लेकिन एमबाप्पे ने सिर्फ 23 साल की उम्र में ये करिश्मा कर दिखाया. उनकी ऑनफील्ड कमाई 110 मिलियन जबकि ऑफ फील्ड कमाई 18 मिलियन रही.
लियोनल मेसी- स्टार फुटबॉलर मेसी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. 35 साल के मेसी ने इस साल करीब 120 मिलियन डॉलर की कमाई की है. इसमें उनकी ऑनफील्ड इनकम करीब 65 मिलियन डॉलर और ऑफ फील्ड 55 मिलियन डॉलर है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो- पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फोर्ब्स के अनुसार, इस साल करीब 60 मिलियन डॉलर की कमाई ऑनफील्ड और 40 मिलियन डॉलर की कमाई मैदान के बाहर की है. उनकी उम्र 37 साल है. उन्होंने इस साल करीब 100 मिलियन डॉलर की कमाई की.
लेब्रॉन जेम्स- फोर्ब्स के अनुसार, बास्केटबॉल में 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी लॉस एंजेलस लेकर्स के लिए खेलने वाले लेब्रॉन जेम्स रहे. इस साल उनकी कुल आय करीब 124.5 मिलियन रही. इसमें कोर्ट पर 44.5 मिलियन जबकि कोर्ट के बाहर की कमाई 80 मिलियन डॉलर है. उनकी उम्र 37 साल है.
स्टीफन करी- गोल्डन स्टेट वॉरियर्स के स्टीफन करी सबसे ज्यादा कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उनकी कुल आय इस साल 95.1 मिलियन डॉलर की रही. कोर्ट पर उन्होंने 48.1 मिलियन डॉलर की कमाई की और ऑफ कोर्ट पर 47 मिलियन डॉलर की. उनकी उम्र 34 साल है.
केविन ड्यूरेंट- 34 साल के केविन ड्यूरेंट तीसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बास्केटबॉल खिलाड़ी रहे. उन्होंने 43 मिलियन डॉलर ऑन-कोर्ट और 45 मिलियन डॉलर ऑफ-कोर्ट के साथ 88 मिलियन डॉलर की कुल कमाई की. ये ब्रूक्लिन नेट्स के लिए खेलते हैं.
विराट कोहली- खराब फॉर्म के साथ विराट कोहली ने साल की शुरुआत की थी लेकिन उनकी कमाई पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. 'इट्स ऑनली क्रिकेट डॉट कॉम' के अनुसार, वे अभी भी दुनिया के हाईएस्ट पेड क्रिकेटर हैं. 690K डॉलर की मासिक आय के साथ विराट टॉप पर हैं. उनका कुल नेटवर्थ 140 मिलियन डॉलर है. इसमें उनकी क्रिकेट से होने वाली कमाई के अलावा, बांड, प्रमोशन, विज्ञापन आदि भी शामिल है.
डीन एल्गर- साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी डीन एल्गर का नाम इस लिस्ट में देखकर थोड़ा हैरान हो सकते हैं, लेकिन फिलहाल दूनिया दूसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर हैं. उनकी मासिक आय सभी स्रोतों से मिलाकर 440K डॉलर है. उनका कुल नेट वर्थ 40 मिलियन डॉलर है.
जो रूट- इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट सबसे ज्यादाक कमाई वाले क्रिकेटर्स में तीसरे नंबर पर हैं. उनकी मासिक कमाई लगभग 400k डॉलर (3 करोड़ 28 लाख रिपये है).
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)