Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऋषभ पंत कब तक दोबारा मैदान पर दिखेंगे, एक्सपर्ट डॉक्टर ने क्विंट को क्या बताया?

ऋषभ पंत कब तक दोबारा मैदान पर दिखेंगे, एक्सपर्ट डॉक्टर ने क्विंट को क्या बताया?

ऋषभ को माथे पर दो कट लगे हैं, दाएं पैर में लिगामेंट फटने के साथ ही दाईं कलाई, एड़ी, अंगूठे में चोट आई हैः BCCI

उपेंद्र कुमार
स्पोर्ट्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>ऋषभ पंत कब तक दोबारा मैदान पर दिखेंगे, एक्सपर्ट डॉक्टर ने क्विंट को क्या बताया?</p></div>
i

ऋषभ पंत कब तक दोबारा मैदान पर दिखेंगे, एक्सपर्ट डॉक्टर ने क्विंट को क्या बताया?

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत एक सड़क हादसे में जख्मी हो गए हैं. शुक्रवार अल सुबह ऋषभ की कार दिल्ली-देहरादून हाइवे पर डिवाइडर से टकरा गई थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार दोपहर क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत को सड़क दुर्घटना में आईं चोटों के बारे में जानकारी दी. बीसीसीआई सचिव की ओर से जारी बयान में बताया गया कि 'भारतीय विकेट कीपर ऋषभ पंत की कार शुक्रवार को उत्तराखंड के रुड़की में दुर्घटनाग्रस्त हुई है. उन्हें सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें प्राथमिक इलाज दिया गया. ऋषभ को माथे पर दो कट लगे हैं, दाएं पैर में लिगामेंट फटने के साथ ही दाईं कलाई, एड़ी, अंगूठे में चोट आई है. इसके साथ ही घिसटने की वजह से उनकी पीठ पर चोटें आई हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
फिलहाल, ऋषभ को अभी देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी MRI स्कैनिंग की तैयारी की जा रही है, जिससे पता चल सकेगा कि उन्हें कितनी चोटें आई हैं.और उनके इलाज की प्रक्रिया क्या होगी?

BCCI द्वारा दी गई चोटों पर क्विंट ने सर गंगाराम अस्पताल के स्पोर्ट्स सर्जन डॉक्टर प्रतीक गुप्ता से बात की. क्विंट ने उनसे जानने की कोशिश की कि ऋषभ पंत कितनी जल्दी स्वस्थ होकर दोबारा मैदान पर उतर जाएंगे. इस पर डॉक्टर प्रतीक गुप्ता ने कहा कि...

BCCI ने जो जानकारी दी है, उस हिसाब से बड़ी इंजरी ऋषभ पंत को दाएं पैर में लिगामेंट के फटने की है. अगर पंत का लिगामेंट पूरी तर क्षतिग्रस्त हो गया तो उन्हें अच्छे से स्वस्थ होने में करीब साल भर लग सकता है. क्योंकि, फिर पंत की सर्जरी करनी होगी, जो ठीक होने में वक्त ले सकता है. अगर पार्सियली रूप से लिगामेंट में चोट आई होगी तो उसे ठीक होने में 3-4 महीने लग जाएंगे. लेकिन, अभी फिलहाल MRI स्कैनिंग के बाद ही पूरी तरीके से बताया जा सकता है कि किस प्रकार की इंजरी है और उसका इलाज किस प्रकार से किया जा सकता है.
डॉक्टर प्रतीक गुप्ता, स्पोर्ट्स सर्जन, डॉ गंगाराम अस्पताल

डॉक्टर प्रतीक गुप्ता ने ऋषभ पंत की बाहरी चोटों पर बताया कि ये 3-4 हफ्ते में ठीक हो जाएंगी, अगर ज्यादा से ज्यादा दिन लगेगा तो 6 हफ्ते में ठीक हो जएगी.

फिलहाल, BCCI की तरफ से कहा गया है कि बीसीसीआई ऋषभ पंत के परिवार के संपर्क में है, और मेडिकल टीम उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों के संपर्क में है. बोर्ड ये सुनिश्चित करेगा कि ऋषभ पंत को बेहतरीन इलाज मिले ताकि वह इस दुर्घटना से पूरी तरह उबर सकें.'

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिस देहरादून के मैक्स अस्पताल में ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है, वहां के प्रमुख डॉक्टर आशीष याग्निक ने बताया है कि डॉक्टरों की एक टीम उनकी हड्डियों और त्वचा का इलाज कर रही है. इसके साथ ही डॉक्टर उनकी विस्तृत जांचे कर रहे हैं, ताकि ये पता लगाया जा सके कि उनकी चोटें कितनी गहरी और व्यापक हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Dec 2022,10:48 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT