advertisement
भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत कुल 40 नाम शामिल हैं. सूची में बीजेपी के मुख्यमंत्रियों के नाम भी शामिल किए गए हैं.
खास बात ये है कि कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी हिमाचल प्रदेश के ठंडे मौसम में सियासी गर्मी लाने का काम करेंगे. इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में कौन लड़ेगा कहां से, बीजेपी की पूरी लिस्ट यहां है
हिमाचल में मतदान एक चरण में 9 नवंबर को होना है लेकिन उससे पहले दावे और वादे तेज हो गए हैं. सुखराम के बेटे और वीरभद्र सिंह कैबिनेट का हिस्सा रहे अनिल कुमार शर्मा पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. वही वीरभद्र सिंह भी अर्की सीट से किस्मत आजमाने जा रहे हैं. 2007 और 2012 के चुनावों में इस सीट पर बीजेपी ने अपना कब्जा जमाया था. पिछले चुनाव में मुख्यमंत्री शिमला (ग्रामीण) से चुनाव लड़े थे. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को इस सीट पर हराया था. लेकिन इस साल इस सीट से उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह के चुनाव लड़ने की खबरें हैं.
इस बीच, कांग्रेस ने बयान दिया है कि मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ चुनाव में उतरने का उन्हें फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें- हिमाचल चुनाव: मुख्यमंत्री का चेहरा होने का मिलेगा फायदा- कांग्रेस
राज्य में 9 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. 68 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा में सत्तारूढ़ कांग्रेस के 36 विधायक हैं, जबकि बीजेपी के 26. विधानसभा का कार्यकाल जनवरी में खत्म हो रहा है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में कांग्रेस को लगा जोर का झटका, मंत्री बीजेपी में शामिल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)