हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने सभी 68 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. बुधवार को पार्टी ने इसकी घोषणा की. अब तक कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की गई है. लेकिन कुछ सीटों पर उम्मीदवार के नाम तय हो चुके हैं. राज्य में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं.
बीजेपी की तरफ से जारी इस सूची में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर बीजेपी नेता प्रेम कुमार धूमल को सुजानपुर सीट दी गई है.
जानिए किसको मिला कहां से टिकटः
मुख्यमंत्री बनाम रतन सिंह
खबरों के मुताबिक, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अर्की सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. बीजेपी ने इस सीट पर रतन सिंह पाल को टिकट दिया है. वहीं मुख्यमंत्री की वर्तमान सीट, शिमला ग्रामीण से उनके बेटे विक्रमादित्य के चुनाव लड़ने की संभावना है. यहां से बीजेपी ने प्रमोद शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल चुनावः वीरभद्र सिंह ने बदली सीट, अब यहां से लड़ेंगे
9 नवंबर को होगा चुनाव
राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 9 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव नतीजे 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. 68 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा में फिलहाल सत्तारूढ़ कांग्रेस के 36 विधायक हैं, जबकि बीजेपी के 26. विधानसभा का कार्यकाल जनवरी में खत्म हो रहा है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में 9 नवंबर को विधानसभा चुनाव, 18 दिसंबर को काउंटिग
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)