Home News India Himachal Snowfall: बर्फ की सफेद चादर में लिपटे शिमला,चंबा,कुल्लू,किन्नौर, डलहौजी
Himachal Snowfall: बर्फ की सफेद चादर में लिपटे शिमला,चंबा,कुल्लू,किन्नौर, डलहौजी
Himachal Snowfall: हिमाचल में सफेद बर्फ कई रंग दिखा रहा है
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
Himachal के डलहौजी में बर्फबारी का मनोरम नजारा
(फोटो:क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है. राज्य में ये सफेद बर्फ कई रंग दिखा रहा है. लाहौल स्फीति में हिमस्खलन भी हुआ है. शिमला में सड़कों पर दिक्कत हो रही है. लेकिन इस सफेद बर्फ का लोग लुत्फ भी उठा रहे हैं. किन्नौर, कुल्लू, कांगड़ा और लाहौल घाटी में बर्फबारी हो रही है. लाहौल में रुक-रुक कर बर्फ गिर रही है. लाहौल में बर्फबारी से लेह मनाली हाईवे पर भी गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है. घाटी में दो से तीन दिन तक मौसम खराब रहने का अनुमान है. लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) में मौसम के करवट लेने के बाद प्रचंड ठंड पड़ रही है और समूचा इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है. आलम ये है कि ठंड और बर्फबारी के चलते लोग अपने घरों के भीतर रहने को मजबूर हो गए हैं. शिमला में भी मौसम ने करवट बदली है. वहीं वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के बाद अगले 5 दिनों तक मौसम खराब रहने का अनुमान है.
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. किन्नौर, कुल्लू, कांगड़ा और लाहौल घाटी में बर्फबारी हो रही है. लाहौल में रुक-रुक कर बर्फ गिर रही है.
(फोटोःक्विंट हिंदी)
लाहौल में बर्फबारी से लेह मनाली हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है.
(फोटोःक्विंट हिंदी)
बर्फबारी के कारण लाहौल घाटी में दो से तीन दिन तक मौसम खराब रहने का अनुमान है.
(फोटोःक्विंट हिंदी)
लाहौल स्पीति में मौसम के करवट लेने के बाद प्रचंड ठंड पड़ रही है और समूचा इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है. आलम ये है कि ठंड और बर्फबारी के चलते लोग अपने घरों के अंदर रहने को मजबूर हो गए हैं.
(फोटोःक्विंट हिंदी)
शिमला में भी मौसम ने करवट बदली है. सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के बाद अगले 5 दिनों तक मौसमम खराब रहने का अनुमान है.
(फोटोःक्विंट हिंदी)
(फोटोःक्विंट हिंदी)
सिरमौर में बर्फ से लदे पेड़
(फोटोःक्विंट हिंदी)
चंबा जिले के सलूनी में भी बर्फबारी हुई जिससे बर्फ का दीदार करने की सैलानियों की हसरत भी पूरी हो गई.
(फोटोःक्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
वहीं कुल्लू-मनाली में भी दूसरे दिन बर्फबारी जारी रही जिससे सैलानी काफी खुश हैं.
(फोटोःक्विंट हिंदी)
चंबा की तस्वीर: ताजा हिमपात के बाद बर्फ देखने की चाहत में ज्यादा सैलानी प्रदेश की पर्यटन सैरगाहों का रुख कर रहे हैं.
(फोटोःक्विंट हिंदी)
किन्नौर के ऊपरी इलाकों में भी हल्का हिमपात हुआ.
(फोटोःक्विंट हिंदी)
मंडी के सुंदरनगर के रोहांडा (निहरी) में भारी बर्फबारी के कारण बस फंस गई.
(फोटोःक्विंट हिंदी)
शिमला जिले के खड़ापत्थर क्षेत्र में करीब डेढ़ इंच ताजा हिमपात हुआ.
(फोटोःक्विंट हिंदी)
सिरमौर जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्र जैसे-हरिपुरधार, नोहराधार एवं चूड़धार में भी चांदी बिछी. जिसके कारण शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है.
(फोटोःक्विंट हिंदी)
गिरीपार क्षेत्र के हरिपुरधार में भी ताजा बर्फबारी हुई.
(फोटोःक्विंट हिंदी)
वहीं बर्फबारी से जिले के ऊपरी इलाके का नजारा खुशनुमा हो गया है.