राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की सर्दी का सितम झेल रहा है. 2 दिनों तक सर्दी से थोड़ी राहत मिलने के बाद ठंड एक बार फिर अपने मिजाज में लौट रही है. पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी से पहाड़ों का तापमान शून्य के नीचे चला गया है, तो वहीं मैदानी इलाकों में भी शीतलहर का अनुमान है.
दिल्ली में समस्या दोहरी है, क्योंकि यहां सिर्फ सर्दी ही लोगों की परेशानी नहीं बढ़ा रही, बल्कि प्रदूषण भी इसमें पीछे नहीं है. दिल्ली में 31 दिसंबर की सुबह AQI 369 दर्ज किया गया है.
आज कैसा है दिल्ली का मौसम?
दिल्ली में अलग-अलग वेदर स्टेशन की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार, सफदरजंग में आज का न्यूनतम तापमाम 8 डिग्री सेल्सियस, पालम में 9 डिग्री, आयानगर में 7 डिग्री, रिज में 7 डिग्री, दिल्ली विश्वविधालय में 7 डिग्री और नरेला में 7 डिग्री सेल्सियस है. दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के मैदानी इलाकों नए साल के मौके पर शीतलहर का अनुमान है. दिल्ली में आज का न्यूनतम पारा 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस है.
दिल्ली के अलावा बात करें तो पहाड़ो पर बर्फबारी देखने को मिल रही है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते श्रीनगर, शिमला के पहाड़ों पर बर्फबारी हुई. सैलानियों को लिए ये खुशी की बात है लेकिन मैदानी इलाकों में इससे ठंड बढ़ने का अनुमान है.
देश के 10 शहरों का हाल
दिल्ली: 8°C मुंबई: 20°C चेन्नई: 23°C कोलकाता: 17°C बेंगलुरु: 15°C लखनऊ: 9°C जयपुर: 7°C अहमदाबाद: 13°C श्रीनगर: -5°C अमृतसर: 5°C शिमला: -2°C
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)