Home News India ऑस्ट्रेलिया की तरह होंगी हिमाचल की सड़कें, रात में ड्राइविंग होगी आसान |Photos
ऑस्ट्रेलिया की तरह होंगी हिमाचल की सड़कें, रात में ड्राइविंग होगी आसान |Photos
Night Glow Paint: हिमाचल सरकार सड़कों पर 'नाइट ग्लो पेंट' लगाएगी, जो रात में रेडियम की तरह चमकेगा.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
ऑस्ट्रेलिया की तरह होंगी हिमाचल की सड़कें, रात में ड्राइविंग होगी आसान
(फोटो-विक्रमादित्य सिंह/फेसबुक)
✕
advertisement
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में अब सड़कें ऑस्ट्रेलिया की तर्ज पर बनने जा रही हैं. इस बात के संकेत प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने फेसबुक पर एक पोस्ट करके दिया है. जानकारी के अनुसार, हिमाचल सरकार अब कुछ सड़कों पर 'नाइट ग्लो पेंट' (Night Glow Paint) लगाने की तैयारी कर रही है.
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने Facebook पर ऑस्ट्रेलिया की सड़कों की कुछ फोटो शेयर की हैं.
(फोटो-विक्रमादित्य सिंह/फेसबुक)
हिमाचल सरकार सड़कों पर 'नाइट ग्लो पेंट' लगाएगी, जो रात में रेडियम की तरह चमकेगा.
(फोटो-विक्रमादित्य सिंह/फेसबुक)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
नाइट ग्लो पेंट में फोटो ल्यूमिनेसेंस का इस्तेमाल किया जाता है. मौजूदा समय इसका प्रयोग ऑस्ट्रेलिया में होता है.
(फोटो-विक्रमादित्य सिंह/फेसबुक)
यह तकनीक, वहां अधिक मददगार साबित होगी, जहां सड़क किनारे सुरक्षा नहीं है. इससे ड्राइवर अपनी लेन नहीं भूलेगा.
(फोटो-विक्रमादित्य सिंह/फेसबुक)
हिमाचल प्रदेश इस तकनीक को अपनाने वाला पहला राज्य बन जाएगा.