देश के कई राज्यों में विधानसभा और लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए. जिनके नतीजे अब सामने आ चुके हैं. कांग्रेस के लिए बीजेपी शासित हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Bypolls) से अच्छी खबर आई है. यहां कांग्रेस ने 1 लोकसभा और तीनों विधानसभा सीटों पर जीत हासिल कर ली है. बीजेपी के लिए ये बड़ा झटका इसलिए माना जा रहा है क्योंकि उसने मंडी लोकसभा सीट गंवा दी है.
बीजेपी को नहीं मिली एक भी सीट
हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों फतेहपुर, अर्की और जुब्बल कोठखाई पर उपचुनाव हुआ था. लेकिन यहां बीजेपी को किसी भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई. जबकि राज्य में बीजेपी की सरकार है. कांग्रेस को इन तीनों सीटों पर जीत मिली है.
मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने करीब 8 हजार वोटों से बीजेपी उम्मीदवार को हराया. इस बड़ी जीत के बाद राज्य में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता जश्न मना रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने ली हार की जिम्मेदारी
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी सीटों पर बीजेपी की हार की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा कि, "मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं. क्योंकि चुनाव प्रचार को मैं ही लीड कर रहा था." उपचुनाव के दौरान सीएम खुद प्रचार करते नजर आए थे और दावा किया था कि बीजेपी की इन सीटों पर जीत होगी. लेकिन नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आए.
बता दें कि 3 लोकसभा सीटों और 29 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को वोट डाले गए थे. इन सीटों पर तमाम दलों ने खूब प्रचार किया और पूरी ताकत झोंक दी थी. जिसके बाद अब इन सभी सीटों पर नतीजे सामने आए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)