Home News India Himachal Pradesh Snowfall: बर्फ की सफेद चादर में लिपटा शिमला-किन्नौर | Photos
Himachal Pradesh Snowfall: बर्फ की सफेद चादर में लिपटा शिमला-किन्नौर | Photos
Shimla-Kinnaur Snowfall Photos: किन्नौर में बर्फबारी और बारिश से सेब की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
Himachal Snowfall
(फोटोः क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
हिमाचल प्रदेश (Himachal Snowfall) में लगातार बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. निचले इलाकों में बारिश हो रही है तो ऊपरी इलाकों में बर्फबारी. मौसम के बदले मिजाज ने आमजन को गर्मी से राहत जरूर दी है लेकिन बर्फबारी ने सेब किसानों को चिंता में डाल दिया है. इस बर्फबारी से सेब की फसल को काफी नुकसान होने की आशंका जताई गई है, क्योंकि इन दिनों सेब के पेड़ों पर फूल आ रहे हैं और यह बर्फबारी सेब के फूलों पर प्रहार बनकर बरसी है. पीड़ित बागवानी किसान अब प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं कि, इस नुकसान का जायजा लिया जाए और इसका उचित मुआवजा दिया जाए.
शिमला जिले के ऊपरी इलाके खदराला, टूटूपानी और कुठारी में भारी बर्फबारी हुई है.
(फोटोः क्विंट हिंदी)
बर्फबारी के कारण सेब की फ्लावरिंग को काफी नुकसान पहुंचा है. बर्फबारी होने से ऊपरी इलाकों में ठंड बढ़ गई है, जिसके कारण लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिए हैं.
(फोटोः क्विंट हिंदी)
बर्फबारी रुकने के बाद शुक्रवार की सुबह सूर्य की किरणें निकली. जिसके कारण यह बर्फ चांदी की तरह चमकती दिखी और पहाड़ सफेद लिहाफ में लिपटे नजर आए.
(फोटोः क्विंट हिंदी)
बर्फबारी ने बागवानों के लिए परेशानियां पैदा कर दी है, क्योंकि इन इलाके के ज्यादातर लोगों की रोजी-रोजगार सेब पर ही टिकी हुई है.
(फोटोः क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
किन्नौर में तीन दिन से निचले इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है.
(फोटोः क्विंट हिंदी)
बर्फबारी और बारिश से जिला में एक बार ठंड बढ़ गई है. वहीं लगातार बारिश के चलते जिला के निचली क्षेत्रों में बर्फ की हल्की फुहारे देखने को मिली.
(फोटोः क्विंट हिंदी)
इधर, ऊपरी ग्रामीण इलाकों में बर्फ की मोटी चादर जमीन पर बिछ गई है.
(फोटोः क्विंट हिंदी)
जिस इलाके में हल्की बारिश हुई वहां सेब बागवानों को बगीचे में सिंचाई से निजात मिलेगी, लेकिन जहां-जहां ज्यादा बर्फबारी हुई वहां सेब को नुकसान पहुंच सकता है.
(फोटोः क्विंट हिंदी)
किन्नौर जिला के कल्पा क्षेत्र के ख्वांगी, कोठी, तेलंगी, युवारिगी, रोघी गांव में सेब के बगीचों और छितकुल, रकछम, आसरंग, हांगो, लिप्पा में ताजा बर्फबारी के बाद तापमान शून्य के नीचे चला गया है.