advertisement
दिल्ली हिंसा में 38 लोगों की मौत हो गई है और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. लोगों की जान के साथ उनकी जिंदगी की सारी कमाई भी लूट गई है. हिंसा के बीच दिल्ली के अशोक नगर में दोनों धर्मों के लोगों की बीच एकता की मिसाल नजर आई. इलाके के लोग हिंसा पर गम जताते हुए कहते हैं कि हमारे लिए हिंदू-मुसलमान कुछ नहीं है, हम लोग यहां कई सालों से यहां रह रहे हैं, हमारे कॉलोनी में कभी कोई किसी के साथ भेदभाव नहीं करता.
अशोक नगर में एक मस्जिद के सामने रहने वाले जिंतेंद्र कुमार कहते हैं-
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में 23 फरवरी को हिंसा भड़की और 25 फरवरी को हिंसा की आग की लपटें अशोक नगर तक जा पहुंचीं, जहां 2 मस्जिद और 8 दुकानें जला दी गईं. वहीं कई घरों को भी जला दिया गया. इलाके के लोग अपील करते हैं कि हम लोग मिलकर रहें और धर्म के नाम पर भेदभाव ना करें.
ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: 38 की मौत, 200 से ज्यादा घायल, SIT ने शुरू की जांच
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)