advertisement
रामनवमी के दिन वेज और नॉनवेज खाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक बार फिर जवाहर लाल नेहरू यूूनीवर्सिटी सुर्खियों में है. इस बार हिंदू सेना नाम के एक संगठन ने यूनिवर्सिटी के ठीक बाहर कई पोस्टर लगाएं हैं. और उन पोस्टरों पर लिखा है 'भगवा जेएनयू' (Bhagwa JNU). साथ ही जेएनयू कैंपस के आसपास भगवा झंडे और भगवा कपड़े के टुकड़े लगाए गए हैं. इसके अलावा आसपास लगे ऑटो रिक्शा पर भी भगवे रंग के झंडे लगाए हैं.
हिंदू सेना के वाइस प्रेसिडेंट सुरजीत यादव ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि जेएनयू में भगवा विरोधियों द्वारा भगवा का अपमान होता है. हिंदू सेना इनको चेतावनी देती है कि भगवा के अपमान की कोशिश मत करना. हम हर धर्म और विचारधारा का सम्मान करते हैं लेकिन जिस तरह से जेएनयू में भगवा का अपमान किया जा रहा है हिंदू सेना ये अपमान नहीं सहेगा. और इसके विरोध में कोई भी कठोर कदम उठा सकती है.
बता दें कि नवरात्र के दौरान छात्रों के दो गुट के बीच हिंसा की खबरें आई थीं. जेएनयू के कावेरी छात्रावास में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े छात्र और लेफ्ट विचारधारा वाले छात्रों के बीच ‘मेस’ में नवरात्र पर कथित तौर पर मांसाहारी भोजन परोसे जाने को लेकर झड़प हो गई थी. हिंसा की इस वारदात में करीब 15 छात्र जख्मी हुए थे.
इस मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने JNU प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है, वहीं यूनिवर्सिटी के छात्र संघ ने मामले में किसी हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई वाले आयोग से स्वतंत्र न्यायिक जांच कराने की मांग की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)