ADVERTISEMENTREMOVE AD

JNU में नॉनवेज पर कोहराम: ABVP के खिलाफ FIR दर्ज, झड़प में 60 छात्र घायल

हमें JNSU, SFI, DSF और AISA के सदस्य छात्रों के समूह से अज्ञात ABVP छात्रों के खिलाफ शिकायत मिली है- दिल्ली पुलिस

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में नॉनवेज बनने और परोसने पर हंगामा हो गया है, कैंपस में छात्रों के बीच मारपीट हो गई. मामला कावेरी छात्रावास का है. जेएनयूएसयू (JNUSU) की पूर्व उपाध्यक्ष सारिका ने बताया कि लगभग 50-60 छात्र-छात्राएं घायल हुए है.

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने लेफ्ट विंग के छात्रों की शिकायत पर ABVP के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है उधर ABVP भी इस मामले पर सोमवार, 11 अप्रैल को शिकायत दर्ज करने वाली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिल्ली पुलिस ने बताया कि, "हमें आज सुबह जेएनयूएसयू, एसएफआई, डीएसएफ और आइसा के सदस्य छात्रों के एक समूह से अज्ञात एबीवीपी छात्रों के खिलाफ शिकायत मिली. जिसके बाद हमने आईपीसी की धारा 323/341/509/506/34 के तहत एफआईआर दर्ज की. सबूत इकट्ठा करने और दोषियों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है."

साथ ही दि्ल्ली पुलिस ने यह भी बताया कि, "एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने भी सूचित किया है कि वे आज सुबह शिकायत दर्ज कराएंगे. शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी."

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने 10 अप्रैल को बयान जारी कर कहा कि, कावेरी हॉस्टल में डिनर के लिए चिकन बन रहा था, तभी ABVP के छात्र आए और गुंडागर्दी शुरू कर दी. मेस में संडे को चिकन बनता है और शाकाहारियों के लिए पनीर . लेकिन संडे की शाम को ABVP के लोग आए और चिकन बनाने का विरोध करने लगे.

जब आम छात्रों ने इसका विरोध किया तो वो मारपीट पर उतारू हो गए. जिसमें कुछ छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं.

0

"लेफ्ट जबरन ABVP को इस मामले से जोड़ने की कोशिश कर रहा है"

ABVP ने 10 अप्रैल को जारी अपने बयान में कहा है कि नवरात्र में कावेरी हॉस्टल में दोपहर बाद 3.30 बजे पूजा होनी थी, लेकिन लेफ्ट के छात्रों के हंगामे के कारण ये पूजा शाम पांच बजे शुरू हो पाई. संगठन ने कहा है कि कैंपस में शांतिपूर्वक इफ्तार और राम नवमी मनाई जा रही थी लेकिन लेफ्ट को न तो ये देश में मंजूर है ना ही कैंपस में. इस शांति को भंग करने के लिए लेफ्ट ने नॉन वेज का मुद्दा उछाला. लेफ्ट जबरन ABVP को इस मामले से जोड़ने की कोशिश कर रहा है.

ABVP ने बताया, वामपंथियों, कम्युनिस्टों ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं और जेएनयू के आम छात्रों पर हमला किया है. इस नक्सली हमले में एबीवीपी कार्यकर्ता रवि राज गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

इस मामले के बाद पुलिस ने सूचित किया था कि माहौल शांतिपूर्ण हो गया है और अब शांति से मामले के खिलाफ छात्र संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मामले में लेफ्ट द्वारा एफआईआर दर्ज हो गई है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि एबीवीपी भी इसकी शिकायत दर्ज कराएगा जिसके बाद जांच शुरू की जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×