Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तस्वीरें: यहां रंग और गुलाल से नहीं, चिता की भस्म से होती है होली

तस्वीरें: यहां रंग और गुलाल से नहीं, चिता की भस्म से होती है होली

यहां डमरू की थाप पर जलती चिता के सामने उसके भस्म से होली खेली जाती है...

विक्रांत दुबे
भारत
Updated:
होली का ऐसा रूप आपने पहले कभी देखा है?
i
होली का ऐसा रूप आपने पहले कभी देखा है?
(फोटो: विक्रांत दूबे) 

advertisement

बनारस में रंग भरी एकादशी के दिन से होली की शुरुआत हो जाती है. मान्यता है कि रंगभरी एकादशी के दिन बाबा विश्वनाथ पार्वती को ससुराल से लेकर लौटते हैं. उस वक्त गौना बारात में उनके भक्त गण रहते हैं, जो जमकर अबीर की होली खेलते हैं. लेकिन उनके दूसरे गण यानी भूत-प्रेत-औघड़ वहां नहीं जा पाते. दूसरे दिन भोलेनाथ बनारस के मणिकर्णिका घाट जाते हैं, जहां वो अपने भक्तों के साथ चिता के भस्म से होली खेलते हैं.

शमशान में चिता भस्म से होली खेलता साधु(फोटो: विक्रांत दूबे) 
आज भी बनारसके मणिकर्णिका घाट पर होली की ये परंपरा जीवित है. यहां भक्त डमरू की थाप पर जलती चिता के सामने उसके भस्म से हर-हरमहादेव के नारे के साथ होली खेलते नजर आते हैं .
चिता भस्म से होली के रंग में सराबोर लोग(फोटो: विक्रांत दूबे) 
डमरू की थाप पर होली खेलते औघड़ साधू(फोटो: विक्रांत दूबे) 

मंगलवार को शमशान घाट पर आरती के बाद औघड़ साधुओं ने जमकर चिता भस्म के साथ होली खेली. देश ही नहीं बल्कि विदेशों से आये तमाम पर्यटक भी इस नजारे को देखकर अभिभूत हो गये, क्योंकि एक तरफ जहां चिताये जल रही थी और गम के सागर में डूबे उनके परिजन थे, तो वहीं दूसरी तरफ चिता भस्म के होली की मस्ती थी.

शवों के सामने होली खेलते लोग(फोटो: विक्रांत दूबे) 
गुलाल की तरह उड़ता चिता भस्म(फोटो: विक्रांत दूबे) 
परंपराओं औरजीवन जीने की यही विविधता शायद बनारस को पूरी दुनिया से अलग करती है. मान्यता येभी है कि “काश्याम् मरणाम् मुक्तिः” यानी काशी में मरने पर मुक्ति मिलजाती है. ये मुक्ति स्वयं भगवान शंकर यहां अपने तारक मंत्र से देते हैं. 
(फोटो: विक्रांत दूबे) 
साधू भी मगन है शमशान में (फोटो: विक्रांत दूबे) 
साधू की होली का निराला रंग(फोटो: विक्रांत दूबे) 
विदेशी पर्यटक भी शमशान में साधुओं के साथ चिता भस्म से होली खेलते हैं(फोटो: विक्रांत दूबे) 

तो ऐसे मुक्ति के देवता की इस शमशान की होली में भी सभी शामिल होते हैं और बनारस में इसकेबाद से होली की धूम मचाने की इजाजत भी भक्तों को मिल जाती है.

होली के मजे लेने के लिए ये भी पढ़ें : बिहार की ‘कुर्ताफाड़’ होली का A 2 Z, सिर्फ 4 मिनट में

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Feb 2018,12:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT