Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019होली के त्यौहार पर कोरोना का साया, किन राज्यों में क्या पाबंदी?

होली के त्यौहार पर कोरोना का साया, किन राज्यों में क्या पाबंदी?

कोरोना संक्रमण की वजह से कई राज्यों में होली के सार्वजनिक उत्सवों पर लगी रोक

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
होली उत्सव, प्रतीकात्मक तस्वीर
i
होली उत्सव, प्रतीकात्मक तस्वीर
(Photo Courtesy: iStock Images)

advertisement

देश में इस साल भी होली के त्योहार पर कोरोना का साया मंडरा रहा है. पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने केंद्र और राज्य सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं. इसलिए कई राज्यों में नई गाइडलाइंस जारी के तहत धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर होली और शब-ए-बारात समेत अन्य त्यौहारों में भीड़-भाड़ रोकने के निर्देश दिए हैं. साथ ही नागरिकों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की है.

होली के सार्वजनिक उत्सव को लेकर किस राज्य में क्या पाबंदी?

उत्तर प्रदेश: राज्य सरकार ने होली से पहले विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके अनुसार होली पर किसी भी तरह के आयोजन या उत्सव से जुड़े कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है. कोई भी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी.

दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पब्लिक प्लेस पर होली खेलने रोक लगा दी गई है. देश की राजधानी में कोरोना के केस बढ़ने पर दिल्ली सरकार ने होली उत्सव को लेकर ये गाइडलाइंस जारी की हैं. दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. इसके तहत लोग पार्क या सार्वजनिक जगहों पर इकट्ठा नहीं हो सकते.

इसके अलावा चौराहों पर भी पुलिस की तैनाती की जाएगी, ताकि ट्रैफिक को नियंत्रित करने के साथ-साथ शराब और भांग पीकर वाहन चलाने वालों की धर-पकड़ की जा सके.

हरियाणा: प्रदेश में राज्य सरकार ने होली के त्यौहार को लेकर सार्वजनिक उत्सव पर रोक लगा दी है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने होली के सार्वजनिक उत्सव पर प्रतिबंध लगा दिया है.

महाराष्ट्र: कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य की हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है. राज्य सरकार ने सख्ती बढ़ाते हुए महाराष्ट्र में 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं सार्वजनिक स्थलों पर होली समारोह मनाने पर रोक लगा दी है.

गुजरात: कोरोना केस में लगातार बढ़ोतरी के मद्देनजर गुजरात सरकार ने होली के दौरान सार्वजनिक उत्सव पर रोक लगा दी है. हालांकि होलिका दहन और छोटे आयोजनों को करने की अनुमति दी है.

पंजाब: राज्य में होली मिलन समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. कोरोना के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए राज्य में टेस्टिंग को बढ़ाया जा रहा है.

मध्य प्रदेश: एमपी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घर के अंदर ही होली उत्सव मनाने की अपील की है, साथ ही होली के अवसर पर राज्य में कहीं भी कोई मेला नहीं लगेगा. इसके अलावा शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों में सीमित संख्या में लोगों को शामिल होने की अनुमति है.

उत्तराखंड: राज्य सरकार ने होली उत्सव के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं. गाइडलाइंस के तहत होलिका दहन कार्यक्रम में वहां की क्षमता के अनुसार सिर्फ 50 प्रतिशत लोगों को ही शामिल होने की अनुमति है.

राजस्थान: राज्य सरकार ने सार्वजनिक रूप से त्यौहार मनाने पर रोक लगा दी है. सरकार ने आदेश दिया है कि होली और शब-ए-बारात को सार्वजनित तौर पर नहीं मनाया जाए.

क्या होली पर ट्रैवल बैन होगा?

कई राज्यों ने होली के सार्वजनिक उत्सव मनाने पर रोक लगा दी है, हालांकि इस दौरान यात्रा करने पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं होगी. हालांकि कुछ राज्यों में फ्लाइट, रेल या बस से पहुंचने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य रूप से कराना होगा.

वहीं दिल्ली में 29 मार्च को होली के दिन सभी रूट की मेट्रो सेवाएं दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी.


सार्वजनिक उत्सवों पर रोक, परिवार के साथ मना सकते हैं होली?

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकारों ने होली के सार्वजनिक उत्सव और कार्यक्रमों पर रोक लगाई है. लेकिन घर में परिवार के साथ होली मनाने पर कोई रोक नहीं है. सरकारों ने अपील की है कि वे भीड़भाड़ से बचें और परिवार वालों के साथ होली मनाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Mar 2021,07:14 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT