advertisement
जहां एक तरफ देशभर में रंगो का त्योहार होली मनाया जा रहा है वहीं हरियाणा (Haryana) में एक ऐसा गांव है जहां करीब 300 साल से होली नहीं मनाया गया है. हरियाणा के कैथल जिले के गांव दुसेरपुर में लोग 300 साल से होली (Holi) का त्यौहार नहीं मना रहे हैं. होली में जिस वक्त देश भर में रंग और गुलाल खेले जाते हैं, इस गांव का रंग फीका पड़ा होता है. गांव वालों के मुताबिक एक मान्यता है, जिसकी वजह से यहां होली का त्योहार नहीं मनाया जाता.
ग्रामीण महेंद्र शर्मा के मुताबिक, 300 साल पहले होली के दौरान खुशी का माहौल था. होलिका दहन की तैयारी हो रही थी. इस दौरान गांव के ही कुछ युवाओं को शरारत सूझी और वे समय से पहले ही होलिका दहन करने लगे.
युवाओं को ऐसा करते देख वहां मौजूद बाबा रामस्नेही ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन उन्होंने बाबा के छोटे कद का मजाक उड़ाते हुए समय से पहले ही होलिका दहन कर दिया. इसके बाद बाबा को गुस्सा आया और उन्होंने जलती होली में छलांग लगा दी और होलिका में जलते-जलते बाबा ने ग्रामीणों को श्राप दे दिया.
गांव के सरपंच दर्शन सिंह कहते हैं कि
गांव वालों के मुताबिक दहन से पहले लोगों ने साधु से मिन्नतें की थीं कि वो श्राप ना दें लेकिन साधु गांव वालों को श्राप देकर होलिका में समा गए.
बता दें कि इस गांव की कुल आबादी 4500 के करीब है, इस घटना के बाद से ही गांव में होली का त्योहार नहीं मनाया जाता है.
(इनपुट- परवेज खान)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)