Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केजरीवाल-शाह की मीटिंग खत्म:घर-घर सर्वे,6 दिन में टेस्टिंग तिगुनी

केजरीवाल-शाह की मीटिंग खत्म:घर-घर सर्वे,6 दिन में टेस्टिंग तिगुनी

दिल्ली में जून के आखिर तक एक लाख मामले होने का अनुमान है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अरविंद केजरीवाल और गृहमंत्री अमित शाह
i
अरविंद केजरीवाल और गृहमंत्री अमित शाह
(फोटो: क्विंट)

advertisement

दिल्ली में अगले कुछ दिनों में हर पोलिंग स्टेशन पर कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. साथ में केंद्र दिल्ली को हॉस्पिटल बेड की समस्या से निपटने के लिए 500 रेलगाड़ी के डिब्बे उपलब्ध कराएगा, जिनमें स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था होगी.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ रविवार को हुई मीटिंग के बाद यह घोषणाएं की गईं. अरविंद केजरीवाल ने इस मीटिंग के बेहद प्रोडक्टिव बताया और कहा कि इसमें कई अहम फैसले हुए हैं.

दिल्ली में टेस्टिंग रेट भी अगले दो दिन में दोगुनी और 6 दिन में तीन गुना करने का ऐलान गृहमंत्री अमित शाह ने किया है. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना के मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए संक्रमित जोन में घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा.

इस मीटिंग में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और राज्य आपदा प्रबंधन प्रशासन के सदस्य भी मौजूद रहे. मीटिंग सुबह 11 बजे शुरू हुई थी. इसमें दिल्ली की मौजूदा स्थिति का रिव्यू किया गया.

शाम पांच बजे मेयर्स के साथ मीटिंग

अमित शाह शाम पांच बजे एक और मीटिंग में हिस्सा लेंगे. इसमें वे दिल्ली की नगर निगमों के मेयर्स के साथ मीटिंग करेंगे. इस मीटिंग में अरविंद केजरीवाल और अनिल बैजल भी मौजूद रहेंगे.

बता दें दिल्ली में इस वक्त 36,000 से ज्यादा कंफर्म मामले आ चुके हैं, इनमें से 1200 लोगों की मौत हो चुकी है. लोग भी प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं पर लगातार सोशल मीडिया और दूसरे तरीकों से सवाल उठा रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली सरकार को लताड़ लगाई थी. कोर्ट ने कहा था कि मरीजों के साथ जानवरों से भी बदतर व्यवहार किया जा रहा है.

अनुमानों के मुताबिक जून के आखिर तक दिल्ली में एक लाख मामले हो चुके होंगे. वहीं 15 जुलाई तक यह आंकड़ा 2.5 लाख पहुंच चुका होगा. जुलाई के आखिर तक दिल्ली में पांच लाख कोरोना संक्रमण के मामले होने का अंदाजा है.

इन्हीं चीजों को ध्यान में रखकर केजरीवाल सरकार ने 10 से 49 की बेड क्षमता वाले सभी अस्पतालों को कोरोना नर्सिंग होम घोषित करने का ऐलान किया है. वहीं 50 बेड से ज्यादा क्षमता वाले अस्पतालों में बीस फीसदी सीट कोरोना के मरीजों के लिए रिजर्व की गई हैं.

बता दें महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली में ही कोरोना से सबसे बुरी मार पड़ी है.

पढ़ें ये भी: संडे व्यू: ‘माफी मांगें पीएम’, कोरोना के दौर में ‘छुआछूत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Jun 2020,08:35 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT